पूर्व चयनकर्ता भड़के Virat Kohli को एशिया कप में आराम देने पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व चयनकर्ता भड़के Virat Kohli को एशिया कप में आराम देने पर

भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच क्रिकेट जगत के अलग ही मायने होते हैं। ये दोनों टीमें

भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच क्रिकेट जगत के अलग ही मायने होते हैं। ये दोनों टीमें एक दूसरे की चिर प्रतिद्वंद्वी हैं तो वहीं दोनों ही देशों की सड़के ठहर सी जाती है।

india pak match 16 06 2017

हर इंसान इस महा मैच का साक्षी होना चाहता है। अब जब फैंस के लिए तो इस मैच के खास मायने हैं तो खिलाडिय़ों के लिए भी इस मैच की कम महत्वता नहीं है।

हर खिलाड़ी का सपना होता है भारत-पाकिस्तान मै का हिस्सा बनना

250718040623aisda

भारत और पाकिस्तान के खिलाडिय़ों का एक सपना जरुर होता है कि वह उस मैच का हिस्सा जरूर हो जब इन दोनों टीमों के बीच आपस में मैैच खेल रहे हों। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का हिस्सा बनना हर खिलाडिय़ों के मन में होता है और वह बहुत ही गौरवान्वित महसूस करते हैं।

एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में Virat Kohli को दिया गया आराम

kohli odis sadnw 700

भातरीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान Virat Kohli को एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में आराम दिया गया हैं। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच में बड़ा मुकाबला होगा। ऐसा भी हो सकता था कि विराट कोहली को यही 10-15 दिन के बाद आराम दे दिया जा सकता था।

संदीप पाटिल ने Virat Kohli को आराम देने पर दिया यह बयान

1534276627 patil shastri

वैसे Virat Kohli ने एशिया कप में होने वाले भारत-पाक मैच से पहले आराम देना हर फैंस के लिए झटका है और इसी बात को लेकर पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल नें भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

sandeep patil m

संदीप पाटिल ने अपने कॉलम में इस बारे में लिखा, “चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष के रूप में, मैं इस बात से सहमत हूं कि खिलाड़ियों के वर्कलोड को ध्यान में रखा जाना चाहिए, लेकिन जब भारत-पाकिस्तान मैचों की बात आती है जिसमें भारत के क्रिकेट प्रेमी भावनात्मक रूप से शामिल होते हैं। ये समझना मुश्किल है कि ऐसा निर्णय क्यों लिया गया। असल में, ये सिर्फ प्रशंसक ही नहीं, यहां तक कि दोनों देशों के खिलाड़ी और बोर्ड के अधिकारी और बोर्ड अधिकारी भी इस बड़े मैच के बारे में बहुत दृढ़ता से महसूस करते हैं।”

Sandeep

संदीप पाटिल ने आगे कहा, “लेकिन क्रिकेट का ये खेल भी महान समय के बारे में ही रहता है। महान समय आपको शीर्ष पर रखता है और खराब समय आपको नीचे रखता है। Virat Kohli को आराम देने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है लेकिन सवाल है कि चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए विराट को नहीं चुना जो वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलु सीरीज में भी उन्हें आराम दिया जा सकता था।”

Indian cricket team

संदीप पाटिल ने आगे कहा, “मै महान कपिल देव की बात करूं तो जिनका वर्कलोड शुरुआती उम्र के साथ शुरू हुआ तो उनके संन्यास लेने तक कभी खत्म ही नहीं हो सका। वो मैचों में ना केवल लंबे समय तक गेंदबाजी करते थे और वो टेस्ट, वनडे और घरेलु क्रिकेट में भी शामिल होते थे। वो ब्रेक के बिना अभ्यास सत्र में भी आखिर तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते थे।”

Screenshot 5 10

संदीप पाटिल ने आगे कहा, “क्या क्रिकेट इतना बदल गया है कि आज के भारतीय खिलाड़ी जो इतने फिट और केन्द्रित हैं वो वर्कलोड नहीं ले सकते हैं? मैं Virat Kohli को दोषी नहीं ठहराता लेकिन मेरा सवाल ये है कि बीसीसीआई के लिए अनुबंध के तहत 30 प्लस के खिलाड़ी हैं और वो सभी समान संख्या में मैच खेलते हैं और बराबर का वर्कलोड साझा करते हैं, फिर विराट कोहली क्यों अकेले हैं?”

Screenshot 6 8

संदीप पाटिल ने आगे कहा, “अगर आप पूछना चाहते हो कि वेस्टइंडीज या एशिया कप में किस टाइटल को जीतना चाहते हैं तो हमारे खिलाड़ियों, बीसीसीआई और स्पोर्ट्स फैंस को ज्यादा सम्मान और खुशी क्या लाएगा तो इसका जवाब एशिया कप के रूप में बहुत आसान रहेगा और जब पाकिस्तान की तरह एक टीम शामिल हो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।