आयरलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज Sean Terry ने क्रिकेट के सारे ही फॉर्म से संन्यास लेनी की घोषणा कर दी है। बात दें कि सीन टैरी महज 26 साल के ही हैं और उनके संन्यास के इस फैसले ने सबको कर दिया है हैरान।
टैरी ने अंडर-19 वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए खेला था और फिर उसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट में हैंपशायर व नॉर्थेंप्टनशायर की टीम से क्रिकेट खेला था।
Sean Terry ने आखिर क्यों इतनी छोटी उम्र में लिया क्रिकेट से संन्यास
आयरलैंड के बल्लेबाज Sean Terry का जन्म साउथैंप्टन में हुआ था उसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। सीन टैरी इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पॉल टैरी के बेटे हैं।
आयरलैंड का इंटरनेशनल क्रिकेट में सीन टैरी ने प्रतिनिधित्व किया है। टैरी ने संन्यास इसलिए ले लिया है क्योंकि वह अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू करना चाहते हैं।
आयरिश टीम में खेलना मेरे लिए गर्व की बात: Sean Terry
सीन टैरी ने कहा कि आयरिश टीम में खेलना उनके जीवन का सबसे गौरवान्वित पल है और वह आने वाले समय में हमेशा इन पलों को याद करके खुश हुआ करेंगे।
टैरी ने कहा, ‘भारी दिल के साथ मैंने फैसला किया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेता हूं। आयरलैंड के लिए क्रिकेट खेलना मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल है, जिसे मैं जिंदगीभर याद करके खुश हुआ करूंगा।’
रिचर्ड होल्ड्सवर्थ ने Sean Terry के संन्यास पर जताई हैरानी
Sean Terry ने 19 प्रथम श्रेणी मैचों में 713 रन 7 अर्धशतकों की मदद से बनाए हैं। टैरी ने लिस्ट ए क्रिकेट में 21 मैच खेलें हैं और उसमें उन्होंने 3 अर्धशतक जड़ हैं। इसके अलावा उन्होंने 7 टी-20 मैच भी खेले हैं। आयरलैंड क्रिकेट के परफॉर्मेंस निदेशक रिचर्ड होल्ड्सवर्थ ने टैरी के संन्यास पर हैरानी जताई है।
रिचर्ड का मानना है कि टैरी आयरिश सेट-अप में अपने आप को बड़े अच्छे से ढाल रहे थे, लेकिन इस उम्र में संन्यास लेना हैरानीभरा है। हालांकि, रिचर्ड ने टैरी के फैसले की इज्जत करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
होल्ड्सवर्थ ने कहा, ‘टैरी हमारे विकास पूल का हिस्सा था और सफेद गेंद के मैच में छह मौकों पर खेल चुके हैं। हमने सीन की प्रतिभा जल्द पहचान ली थी और उन्हें बतौर अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए प्रयास किए। हमें लगा कि वह आयरिश सेट-अप में अच्छी तरह ढल रहा है, लेकिन साथ ही हमें उसके फैसले की इज्जत करने की जरूरत है। यह कड़ा फैसला है और हम उन्हें क्रिकेट के बाहर की पारी के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’