आईपीएल को आईसीसी के कैलेंडर में जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल को आईसीसी के कैलेंडर में जगह

NULL

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सर्वाधिक कमाई वाली इंडियन प्रीमियर लीग को अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी अपनी मान्यता दे दी है और वर्ष 2019 से 2023 के अपने फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) में उसे शामिल किया है जो वैश्विक संस्था के कैलेंडर में एकमात्र घरेलू लीग है।

आईसीसी के अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर में जगह पाने वाला आईपीएल एकमात्र घरेलू ट्वंटी 20 लीग है जिसका मतलब है कि हर वर्ष अप्रैल से मई के बीच दो महीने तक भारत में होने वाली इस लीग के दौरान बाकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट गतिविधियां बड़े पैमाने पर नहीं रहेंगी। वर्ष 2008 में आईपीएल की शुरूआत से ही इसमें दुनिया भर के खिलाड़ियों की दिलचस्पी रही है और वैश्विक स्तर पर इसकी लोकप्रियता के कारण इसके राजस्व में भी भारी वृद्धि हुई है। पाकिस्तान को छोड़कर दुनियाभर की सभी टीमों के दिग्गज खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा है।

आईसीसी ने अपने आंतरिक कार्यक्रम में 2019 से 2023 के बीच विश्वकप, चैंपियंस ट्राफी और विश्वकप ट्वंटी 20 के साथ इस आईपीएल के दो महीने के कार्यक्रम को भी कैलेंडर में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईसीसी ने अपना जो एफटीपी दिया है उसमें सालाना होने वाले आईपीएल के मार्च से मई के आखिर तक होने वाले मैचों की तारीखों को भी जगह दी गयी है। वैसे आईसीसी ने एक तरह से इसे केवल आधिकारिक मान्यता ही दी है जबकि इससे पिछले पांच सत्रों में उसने आईपीएल के दौरान बड़ अंतर्राष्ट्रीय सीरीज आयोजित ही नहीं की है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।