IPL ऑक्सन-2018 : करोड़ों की बोली लगने वाले ये हैं वो 5 अनजान चेहरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL ऑक्सन-2018 : करोड़ों की बोली लगने वाले ये हैं वो 5 अनजान चेहरे

NULL

जोफरा आर्चर :

new Player1

टी20 आने डेथ बॉलिंग एक्सपर्ट की डिमांड बढ़ गई है, साथ ही अगर गेंदबाज ऑलराउंडर हो तो बात ही क्या है. यही वजह है कि हार्दिक पांड्या जैसे बॉलर ऑलराउंडर हर टीम की पसंद होते हैं। वेस्टइंडिज का यह गेंदबाज ऑलराउंडर भी टी20 में छाने के लिए तैयार है। भले ही इंटरनैशनल क्र‍िकेट में जोफरा आर्चर को कम लोग जानते हों, लेकिन यॉर्कर, बाउंसर जैसे हथियार से लैस इस गेंदबाज पर आईपीएल में खूब बोली लगी। अपने स्लो बॉल से भी बेट्समैन को धोखा देने वाले इस गेंदबाज को उनकी फिल्ड‍िंग और बड़े शॉट के लिए भी जाना जाता है। इसे राजस्थान रॉयल ने 7. 20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा।

डार्सी शॉर्ट :

new Player2

ऑस्ट्रेलिया बिग बैश में धूम मचाने वाले और अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डार्सी पर भी राजस्थान रॉयल की निगाहें थी। यही वजह है कि उसे भी काफी ज्यादा कीमत 4 करोड़ देकर इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया। बिगबैश में 70 से अधिक एवरेज वाले इस पावर हिटर को इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते लोग देख सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर से इस बार पूरा पैसा वसूल इंटरटैनमेंट मिलने की उम्मीद है। ऐसा हुआ तो स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल एक बार फिर चैंपियन बन सकती है।

कमलेश नगरकोटी :

new Player3

अपने फास्ट बोलिंग से पूरी दुनिया का ध्यान अपने तरफ करने वाले कमलेश नगरकोटी को इस आईपीएल कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। कमलेश नगरकोटी की गेंदों के सामने अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ताश की पत्तों की तरह गिर गए। अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले तक शायद ही कोई कमलेश को जानता हो, लेकिन अब आईपीएल में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद सबको होगी।

खलील अहमद :

new Player4

20 साल के इस युवा तेज गेंदबाज को भले ही पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल्स में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें अबतक आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। लगभग अनजान इस क्र‍िकेटर को उनके फर्स्ट क्लास टी20 मैच के परफॉरमेंस की वजह से इस बार आईपीएल के लिए लगी बोली में 3 करोड़ रुपये मिले। अपने तेज बाउंसर और यॉर्कर के लिए जाने जाने वाले खलील से सनराइजर्स हैदराबाद को काफी उम्मीदें होंगी। यही वजह है कि उन्हें इस आईपीएल में करोड़ों की बोली लगाकर खरीदा गया है।

शुभम गिल :

new Player5

अंडर 19 भारतीय टीम के इस शानदार बल्लेबाज शुभम गिल की भी इस आईपीएल में उनके टैलेंट के हिसाब से बोली लगाई गई है। अपने धाकड़ पारियों से धीरे धीरे पॉपुलर हो रहे इस बल्लेबाज को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा। 20 लाख की बेस प्राइज वाले इस बल्लेबाज ने भारत को अंडर 19 के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और बांग्लादेश के खिलाफ 86 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आने वाले शुभम की तुलना विराट कोहली से की जाने लगी है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।