IPL लव स्टोरी: जब एक चीयरलीडर को देखते ही दिल दे बैठा दिल्ली डेयरडेविल्स के ये खतरनाक खिलाड़ी ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL लव स्टोरी: जब एक चीयरलीडर को देखते ही दिल दे बैठा दिल्ली डेयरडेविल्स के ये खतरनाक खिलाड़ी !

NULL

भारत में एक बार फिर आईपीएल की धमक गूंजने लगी है और क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट का ये महाकुम्भ जल्द ही नया रोमांच लेकर आने वाला है। चीयरलीडर्स इस खेल का बड़े आकर्षणों में से एक है। आज हम आपको बता रहे है आईपीएल की एक ऐसी लवस्टोरी जो एक चीयरलीडर और खिलाडी के बीच की है।

quinton de kock ये कहानी कितनी रोचक है आईये जानते है। चीयरलीडर को पहली नजर में दिल दे बैठने वाले खिलाड़ी का नाम है क्विंटन डी कॉक जो साऊथ अफ्रीका के क्रिकेट टीम के नामी खिलाडी है। क्विंटन डिकॉक आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते रहे हैं।

quinton de kock and wifeक्विंटन को चैंपियंस लीग के मैच के दौरान बेहद खूबसूरत चीयरलीडर साशा हर्ले को देखते ही पहली नजर में प्यार हो गया। हुआ कुछ ऐसा की एक टी-20 मैच में जीत के बाद साशा अपनी साथियों के साथ साउथ अफ्रीका की टीम के सदस्यों को बधाई देने पहुंची और क्विंटन ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया था तो उन्हें सबसे ज्यादा बधाई मिली।

quinton de kock and wifeइस मौके पर साशा हर्ले को देखते ही डिकॉक अपना दिल दे बैठे। लेकिन क्विंटन में इतनी हिम्मत नहीं थी की वो साशा से अपने दिल की बात कर सके तो उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

quinton de kock and wifeसोशल मीडिया पर साशा को ढूंढने के बाद क्विंटन की कहानी आगे बढ़ी। इसके बाद सोशल मीडिया साइट्स पर साशा हर्ले और क्विंटन डिकॉक के बीच में बातचीत का सिलसिला शुरु हुआ।

quinton de kock and wifeसोशल साइट पर बात होने के दौरान ही डिकॉक ने एक दिन साशा से उनका नंबर मांगा और फिर दोनों इस तरह एक-दूसरे के और अधिक करीब आ गये।

quinton de kock and wifeदोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। डिकॉक ने ही अपनी मोहब्बत का इजहार साशा से किया था जिसे वो इंकार नहीं कर सकीं।सितंबर साल 2016 में क्विंटन डिकॉक और साशा हर्ले का इश्क परवान चढ़ा और इस तरह दोनों से शादी कर ली।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।