आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग मे से एक है ।यह लीग को चौको छक्को और रोमांचक क्रिकेट के लिए जानी जाती है। आईपीएल के कुल मिलाकर 10 सीज़न हो चुके है और इस समय 11वा सीज़न चालू है।आईपीएल की जितनी चर्चा अच्छे कारणो से हुई है , उतनी ही बुरे कारणो की वजह से भी हुई है।
लीग के शुरुआती सीजन मे ही हम सबने इसमे विवाद देखे थे।हर साल इस लीग मे कोई ना कोई विवाद होता ही था।हम ये भी कह सकते है कि विवाद और आईपीएल एक समान है।इन विवादो मे हमने बॉलीवुड सितारो को भी देखा है।आज हम आप सब के सामने आईपीएल के 5 बड़े विवाद लेकर आए है , जिसके कारण काफी हंगामा हुआ था।
हरभजन का श्रीसंत को थप्पड़
आईपीएल के पहले सीज़न मे ही मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के श्रीसंत को थप्पड़ मारा था।तीसरे मैच के दौरान जब दोनो टीमे एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो इस दौरान हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था।इसके बाद हरभजन सिंह को इस सीज़न मे बैन कर दिया गया था।
स्पॉट फिक्सिंग कांड चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयलस पर 2 साल का बैन
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयलस पर साल 2013 मे फिक्सिंग के आरोप लगे थे ।बीसीसीआई ने इस मामले की जांच की थी और यह दोनो टीमे दोषी पाई गई थी।जिस वजह से इन दोनो टीमो को दो दो साल का बैन झेलना पड़ा था।राजस्थान रॉयलस के श्रीसंत,अकीत चंडेला और अंकित चहावण पर स्पॉट फिक्सिंग का गंभीर आरोप लगा था।इसके बाद इन तीनो खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था।
विराट कोहली और गौतम गंभीर विवाद
2013 मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकता नाइट राइडर्स के बीच मैच हुआ था।इस दौरान कोहली का विकेट गिरा और कोलकताअ के सभी खिलाड़ी गंभिर समेत जश्न मनाने लगे ।ऐसे मे कोहली आगे बड़े और गंभीर की तरफ बढ़ते हुए गाली दे रहे थे ।ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दोनो के बीच हाथापाई हो जाएगी परंतु अंपायरो और अन्य खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया।
रवींद्र जडेजा ने दूसरी टीम के साथ किया था सौदा
भारतीय क्रिकेट के सफल ऑलराउंडर मे से एक रवींद्र जडेजा भी आईपीएल मे विवादों से बच नही सके।रवींद्र जडेजा ने आईपीएल मे राजस्थान रॉयलस के साथ शुरुआत की थी ।साल 2009 तक तो यह शानदार प्रदर्शन करते रहे ।लेकिन 2010 मे इन पर किसी ओर फ्रैंचाइज़ी के साथ सौदे के मामले मे आरोप लगाया गया था।जिसके बाद बीसीसीआई ने इन्हे 2010 में आईपीएल से बाहर कर दिया था।
ल्यूक पोमर्सबैच पर महिला ने लगाया था शोषण का आरोप
आईपीएल की छवि को तब सबसे बड़ा झटका लगा था जब साल 2015 मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज ल्यूक पोमर्सबैच पर एक महिला ने छेड़छाड़ और शोषण का आरोप लगाया था।एक अमरीकी महिला ने दिल्ली के फाइव स्टार होटल मॉर्या मे शोषण का गंभीर आरोप लगाय था।इसके बाद इन्हे गिरफ्तार भी किया गया था।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट