आईपीएल कमाई ने इन क्रिकेटर्स को बनाया अरबपति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल कमाई ने इन क्रिकेटर्स को बनाया अरबपति

NULL

आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग है। इस खेल में बेशुमार पैसा तो है ही, साथ ही साथ खूब शोहरत भी है।आईपीएल नए खिलाड़ियों को मंच भी प्रदान करता है जहां से बेहतर खेलकर आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपना स्थान बना सकते हैं।

7 60

आज बात करते हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाले 5 क्रिकेटरों की-

8 44

महेंद्र सिंह धोनी – 107.84 करोड़

6 63

कैप्टन कूल धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। उनकी कप्तानी में टीम दो बार आईपीएल की विजेता भी रही। चेन्नई की टीम के बैन होने के बाद धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेलने लगे। इस बार एक फिर धोनी चेन्नई की टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। आईपीएल से अब तक धोनी ने 107.84 करोड़ रूपये की कमाई की है।

रोहित शर्मा – 101.60 करोड़

5 73

टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा भी आईपीएल के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वे आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं। रोहित इस बार मुंबई की टीम की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल से 101.60 करोड़ रुपयों की कमाई की है।

गौतम गंभीर – 94.62 करोड़

4 78

बेहतरीन सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाईटराइडर्स को दो बार आईपीएल का खिताब दिलाया। इस बार वे दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलेंगे। गौतम गंभीर की आईपीएल से हुई कुल कमाई 94.62 करोड़ है।

विराट कोहली – 92.20 करोड़

3 98

क्रिकेट की दुनिया की रनमशीन बन चुके विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से आईपीएल खेला है। कोहली आईपीएल के 11वें संस्करण में बेंगलुरु की टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। विराट कोहली ने अब तक आईपीएल से 92.20 करोड़ की रकम हासिल की है।

 युवराज सिंह – 83.60 करोड़

2 127

विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेल चुके हैं। युवराज ने आईपीएल से 83.60 करोड़ रूपये की कमाई की है।
विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो एबी डिविलयर्स 69.51 करोड़ रूपये जबकि शेन वाटसन 69.13 करोड़ की कमाई के साथ विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।