आईपीएल : दिल्ली ने पंजाब को नौ विकेट से दी मात, वार्नर ने खेली तूफानी पारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल : दिल्ली ने पंजाब को नौ विकेट से दी मात, वार्नर ने खेली तूफानी पारी

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की आक्रामक गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी की वजह से यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में बुधवार को

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की आक्रामक गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी की वजह से यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने नौ विकेट से मैच को गंवा दिया। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में एक छक्का और दस चौके की मदद से नाबाद 60 रन बनाए। वहीं, पंजाब के गेंदबाज राहुल चाहर ने पृथ्वी शॉ (41) का विकेट झटका।
पंजाब 20 ओवरों में ऑलआउट हो गई। बल्लेबाज टीम में 115 रन का ही योगदान दे सके। 116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। सिर्फ 4 ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 58 रन पहुंचा दिया। दिल्ली ने अपना पहला विकेट छठे ओवर की तीसरी गेंद पर गंवाया जब राहुल चाहर ने पृथ्वी शॉ को वापस पवेलियन भेजा। उन्होंने 20 गेंद में 41 रन बनाए। वहीं, वॉर्नर और शॉ ने आईपीएल 2022 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। पावरप्ले में टीम के 81 रन बने। उनके बाद सरफराज खान क्रीज पर आए।
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल 2022 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पिछले तीन मैचों में वॉर्नर ने तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं। साथ ही खान ने इस दौरान 12 रन बनाए। बल्लेबाजों ने मैच का अंत चौके के साथ किया। इस दौरान बल्लेबाजों की मदद से टीम ने 10.3 ओवर में एक विकेट खोकर 119 रन बनाए और कम स्कोरिंग वाले मैच में पंजाब के खिलाफ नौ विकेट से जीत दर्ज की।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।