IPL 2025: SRH के खिलाफ आउट होने के बावजूद MI के रिकेल्टन को क्यों बुलाया गया वापस ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025: SRH के खिलाफ आउट होने के बावजूद MI के रिकेल्टन को क्यों बुलाया गया वापस ?

रिकेल्टन की नो-बॉल पर वापसी, MI-SRH मैच में रोमांचक मोड़

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के रयान रिकेल्टन को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ आउट होने के बावजूद वापस बुलाया गया। दरअसल, विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने गेंद के संपर्क से पहले स्टंप के आगे दस्ताने रखे थे, जिससे यह नो-बॉल करार दिया गया। रिकेल्टन ने फ्री-हिट का सामना किया लेकिन जल्द ही हर्षल पटेल द्वारा आउट हो गए।

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के मैच के दौरान एक दुर्लभ क्षण देखने को मिला जब मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन SRH के स्पिनर ज़ीशान अंसारी के खिलाफ आउट होने के बाद पवेलियन चले गए थे, लेकिन कुछ मिनट बाद अंपायरों ने उन्हें वापस बुला लिया।

ये दूसरी पारी में सातवें ओवर की पांचवी गेंद पर हुआ, जब रिकेल्टन ने वाइड बॉल पर शॉट मारने का प्रयास किया और कवर्स पर कैच दे बैठे, जहाँ पैट कमिंस खड़े थे। जब सनराइज़र्स की टीम जश्न मना रही थी, रिकेल्टन वापस चले गए और विज्ञापन ब्रेक ब्रॉडकास्ट हुआ, तब चौथे अधिकारी ने बल्लेबाज़ को रोका।

trs

बाद में, रीप्ले स्ट्राइकर के छोर पर साइड-एंगल पर था। ये कमर के बराबर ऊंचाई वाली नो-बॉल के लिए चेक नहीं था। दरहसल, SRH के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन  ने गेंद के संपर्क करने से पहले रिकेल्टन के स्टंप के आगे अपने दस्ताने का एक छोटा सा हिस्सा रखा था, और इसलिए इसे नो-बॉल करार दिया जाना था। रिकेल्टन वापस आए और अगली गेंद पर फ्री-हिट का सामना किया। इसके बाद वो एक ओवर पूरा खेलने से पहले ही हर्षल पटेल द्वारा आउट हो गए।

इस नियम का उल्लेख मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के विकेटकीपर से संबंधित कानून 27 के अंतर्गत किया गया है। इसमें लिखा है विकेटकीपर को स्ट्राइकर के छोर पर पूरी तरह से विकेट के पीछे रहना चाहिए, जब तक कि गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद स्ट्राइकर के बल्ले या हाथ को छू न ले या स्ट्राइकर के छोर पर विकेट से न गुजर जाए या स्ट्राइकर रन लेने का प्रयास न करे।

Travis Head 3 2

इस मैच में ये दूसरा मौका था जब नो-बॉल पर कोई विकेट गया। पहली पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने नो-बॉल पर ट्रेविस हेड को कैच आउट किया था, लेकिन जैसे ही मुंबई की टीम जश्न मानाने लगी, तब ओवरस्टेपिंग के लिए सायरन बज गया। हालांकि अगले ही ओवर में हेड विल जैक्स की गेंद पर आउट हो गए।l

RCB vs PBKS | Match Prediction | IPL 2025 Match – 34 | Fantasy XI | Pitch Report

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।