IPL 2025 का सीजन अब अपने आखिरी और सबसे रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है। प्लेऑफ में जगह बना चुकी चार टीमों में अब टॉप-2 की लड़ाई बची है। 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पंजाब किंग्स की हार के बाद हालात और भी दिलचस्प हो गए हैं। इस समय टॉप पर गुजरात टाइटंस है, जिसने 13 मैचों में 18 अंक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है, उसके भी 13 मैचों में 17 अंक हैं। ठीक उतने ही अंक RCB के भी हैं, लेकिन पंजाब का नेट रन रेट RCB से थोड़ा बेहतर है। मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 16 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
अब सवाल ये है कि टॉप-2 में कौन सी दो टीमें जाएंगी? क्योंकि टॉप-2 में आने वाली टीमों को क्वालिफायर 1 में खेलने का फायदा मिलेगा, जहां हारने पर भी उन्हें एक और मौका मिलेगा। गुजरात टाइटंस लगभग टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। अगर वो अपना आखिरी मैच CSK से हार भी जाती है, तो भी उनके टॉप-2 से बाहर होने के चांस बहुत कम हैं, जब तक हार का अंतर बहुत बड़ा न हो।
अब मुकाबला इन तीन टीमों के बीच
1. RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु):
अगला मैच LSG के खिलाफ है, जो हर हाल में जीतना होगा। इसके साथ ही RCB को उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स को हरा दे। ऐसा होने पर RCB 19 अंकों के साथ टॉप-2 में पहुंच सकता है।
2. मुंबई इंडियंस
उन्हें अपना अगला और आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ जीतना होगा। साथ ही दुआ करनी होगी कि RCB को LSG हरा दे। अगर ऐसा होता है, तो मुंबई के भी 18 अंक हो जाएंगे और रन रेट के आधार पर वो टॉप-2 में जा सकते हैं।
3. पंजाब किंग्स:
दिल्ली से हार के बाद उनके लिए मामला थोड़ा मुश्किल जरूर हुआ है, लेकिन उम्मीदें बाकी हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना ही होगा। इसके अलावा उन्हें ये भी देखना होगा कि RCB हार जाए, या अगर जीतता है तो बहुत कम अंतर से ताकि रनरेट में पंजाब आगे रहे। बता दें पंजाब और RCB का रन रेट लगभग बराबरी का है। पंजाब थोड़ा आगे है, लेकिन अगर RCB बड़ी जीत दर्ज करता है तो वो आगे निकल सकता है।