आईपीएल 2025: SRH Vs KKR मैच 68 की पिच रिपोर्ट और Fantasy XI - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल 2025: SRH vs KKR मैच 68 की पिच रिपोर्ट और Fantasy XI

दिल्ली में SRH और KKR की टक्कर, जानें पिच का मिजाज

आईपीएल 2025 के 68वें मैच में SRH और KKR के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। दिल्ली की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, जिससे बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है। संभावित प्लेइंग XI में ईशान किशन और अजिंक्य रहाणे प्रमुख खिलाड़ी होंगे।

आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला 25 मई को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहने के लिए ये मुकाबला जीतना चाहेंगी।

पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो हैदराबाद और कोलकाता दोनों ने अब तक 13 मैच खेले हैं और 5-5 जीत दर्ज की हैं। लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से KKR सातवें और SRH आठवें स्थान पर है। इस मैच को जीतने वाली टीम को प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने का मौका मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच सकती है।

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास पर हुआ बड़ा खुलासा

अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 47 रनों से हराया था, जिसमें ईशान किशन ने 94 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, कोलकाता का पिछला मैच भी बेंगलुरु के खिलाफ ही था लेकिन बारिश की वजह से वह मुकाबला बिना टॉस के ही रद्द हो गया।

दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 29 मुकाबले हुए हैं, जिसमें KKR ने 20 बार जीत हासिल की है, जबकि SRH सिर्फ 9 बार जीत पाई है। इस हिसाब से कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुकाबला कांटे का हो सकता है।

दिल्ली का मौसम और पिच रिपोर्ट:

मौसम साफ रहेगा और तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिल्ली की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है, जहां तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ी मदद मिल सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद

संभावित प्लेइंग 11:

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, हर्ष दुबे।

कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रामनदीप सिंह, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

क्रिकेट केसरी फ़ैंटेसी XI

ट्रैविस हेड (C), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अजिंक्य रहाणे, सुनील नरेन (VC), अंगकृष रघुवंशी, पैट कमिंस, ईशान मलिंगा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

क्रिकेट केसरी फ़ैंटेसी XI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।