IPL 2025 का शेड्यूल जारी: जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025 का शेड्यूल जारी: जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले

IPL 2025: 65 दिनों तक चलेगा, 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस साल का IPL 22 मार्च से शुरू होगा, और पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट 65 दिनों तक चलेगा और 13 अलग-अलग वेन्यू पर मुकाबले होंगे।

फाइनल और प्लेऑफ मुकाबले

इस बार क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे, जबकि क्वालीफायर-2 और फाइनल मुकाबला कोलकाता में होगा। IPL 2025 का फाइनल 25 मई को होगा, जिसमें इस साल का चैंपियन तय किया जाएगा।

डबल हेडर मुकाबले और खास बदलाव

इस बार कुल 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे, यानी कुछ दिनों में दो-दो मैच खेले जाएंगे। पहला डबल हेडर 23 मार्च को होगा, जहां सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी।

दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को तीन-तीन डे मैच खेलने को मिलेंगे, जबकि बाकी सात टीमें सिर्फ दो-दो डे मैच खेलेंगी। पंजाब किंग्स एकमात्र टीम होगी जो लगातार तीन मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी।

CSK vs MI की टक्कर

IPL में सबसे चर्चित मुकाबलों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की भिड़ंत होती है। इस बार लीग स्टेज में यह टीमें दो बार आमने-सामने होंगी – पहली बार 23 मार्च को और दूसरी बार 20 अप्रैल को।

मैचों के टाइमिंग और प्रमुख स्टेडियम

सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि डबल हेडर मैचों का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस बार IPL में कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, विशाखापत्तनम जैसे बड़े मैदानों पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

IPL 2025 का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है, अब बस इंतजार है मैदान पर जबरदस्त एक्शन देखने का!

IPL17322494873581732249487887

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।