IPL 2025: ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान, टीम के ओनर संजीव गोयनका ने किया ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025: ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान, टीम के ओनर संजीव गोयनका ने किया ऐलान

ऋषभ पंत बने LSG के नए कप्तान, संजीव गोयनका ने किया ऐलान

आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। पंत ने केएल राहुल की जगह ली है, जिन्हें टीम ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था।

सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। दिल्ली कैपिटल्स के साथ कड़ी बोली लगने के बाद LSG ने 27 करोड़ रुपये खर्च कर पंत को अपनी टीम में शामिल कर लिया। इसके साथ ही, वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

lsg owner663c46279744a

कोलकाता में हुआ ऐलान

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाने का ऐलान 20 जनवरी 2025 को कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ। इस मौके पर एलएसजी के मालिक संजीव गोयंका भी मौजूद थे। उन्होंने पंत को लेकर कहा,

“हमने ऋषभ पंत के लिए 27 करोड़ रुपये का बजट पहले ही तय कर लिया था। हम किसी भी हाल में उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे। ऋषभ सिर्फ LSG के नहीं, बल्कि पूरे आईपीएल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। उनकी सोच, टीम से जुड़ाव और जुनून कुछ अलग ही स्तर का है। मुझे उनमें एक लीडर दिखता है, और हो सकता है कि वह आईपीएल के अब तक के सबसे महान कप्तान बनें।”

“अभी तक सभी ने कहा है कि माही और रोहित आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। लेकिन मैं आपको बता रहा हूं कि 10 साल बाद मेरी बात पर गौर कीजिए, लोग कहेंगे ‘एमएस धोनी, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं।”

380068.6

ऋषभ पंत का इमोशनल रिएक्शन

एलएसजी का कप्तान बनने पर ऋषभ पंत ने भी अपनी खुशी जाहिर की और कहा,

“जो भी बातें संजीव सर ने मेरे बारे में कही हैं, वो मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं। जब भी मैं उनसे बात करता हूं, मुझे हमेशा पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। उनकी बातों से मेरा कमिटमेंट 100 से 200% तक बढ़ जाता है। मैं लखनऊ सुपर जायंट्स को ट्रॉफी दिलाने के लिए पूरी मेहनत करूंगा।”

पंत ने धोनी को याद किया

“एक बार माही भाई ने कहा था ‘प्रक्रिया का ध्यान रखो, और परिणाम अपने आप मिलेंगे’। मैं इसे ध्यान में रखूंगा।”

दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरी टीम की कप्तानी

ऋषभ पंत पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं। इससे पहले, वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं। अब LSG के साथ यह उनकी दूसरी आईपीएल फ्रेंचाइजी होगी जहां वह कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह अपनी कप्तानी में LSG को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने में सफल हो पाते हैं या नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।