IPL 2025: RCB ने प्लेऑफ से पहले 6 फुट 8 इंच लंबे ज़िम्बाब्वे खिलाड़ी पर लगाया दांव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025: RCB ने प्लेऑफ से पहले 6 फुट 8 इंच लंबे ज़िम्बाब्वे खिलाड़ी पर लगाया दांव

लुंगी की जगह मुज़राबानी को मिला IPL में पहला मौका

IPL 2025 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी RCB ने ज़िम्बाब्वे के पेसर ब्लेसिंग मुज़राबानी को टीम में शामिल किया है। लुंगी एनगिडी की जगह उन्हें मौका मिला है, जो WTC फाइनल की तैयारी के लिए साउथ अफ्रीका लौटेंगे। मुज़राबानी का पहला IPL सीज़न होगा और वह डेथ ओवर्स में टीम को मजबूती देंगे।

IPL 2025 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुज़राबानी को अपनी टीम में शामिल किया है। ये मौका उन्हें लुंगी एनगिडी की जगह मिला है, जो 26 मई को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी के लिए साउथ अफ्रीका लौट जाएंगे।

इस सीज़न एनगिडी ने RCB के लिए सिर्फ एक ही मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए थे। लेकिन अब साउथ अफ्रीका के बाकी खिलाड़ी जैसे रबाडा, यानसन, स्टब्स और बॉश भी प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि साउथ अफ्रीकी बोर्ड चाहता है कि उनके खिलाड़ी 27 मई तक देश लौट जाएं।

IPL 2025: प्लेऑफ की रेस में रोमांच चरम पर, गुजरात टाइटंस की धमाकेदार जीत से खुला तीन टीमों का भाग्य

ब्लेसिंग मुज़राबानी

28 साल के मुज़राबानी का यह पहला IPL सीज़न होगा। वह इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में खेल रहे हैं और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से RCB के लिए उपलब्ध रहेंगे। RCB ने उन्हें ₹75 लाख में साइन किया है।

हाल ही में ब्लेसिंग ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में 10 विकेट झटके थे, जिसमें एक मैच में उन्होंने 6 विकेट भी लिए। ऐसे में उनकी फॉर्म कमाल की है और RCB को उम्मीद है कि वह डेथ ओवर्स में टीम को मज़बूती देंगे।

RCB ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “6 फीट 8 इंच लंबे, ज़िम्बाब्वे के 28 वर्षीय पेसर ब्लेसिंग मुज़राबानी को लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। लुंगी 26 तारीख तक ही उपलब्ध रहेंगे।”

लुंगी एनगिडी

मुज़राबानी का करियर भी काफ़ी शानदार रहा है। वह 118 टी20 मैचों में 127 विकेट ले चुके हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.24 रहा है। उन्होंने 70 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 78 विकेट लिए हैं। साथ ही, 12 टेस्ट और 55 वनडे मैचों का अनुभव भी उनके पास है।

RCB इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। कोलकाता के खिलाफ मैच बारिश से रद्द हो गया था। पंजाब किंग्स भी इतने ही पॉइंट्स पर है, ऐसे में टॉप 2 में बने रहने के लिए बेंगलुरु को अब हर मुकाबला पूरी ताकत से खेलना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।