IPL 2025: बारिश बनी RCB और KKR के अहम मुकाबले में रोड़ा, प्लेऑफ की रेस पर मंडरा रहा खतरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025: बारिश बनी RCB और KKR के अहम मुकाबले में रोड़ा, प्लेऑफ की रेस पर मंडरा रहा खतरा

RCB और KKR के मैच में बारिश का असर, प्लेऑफ की राह कठिन

17 मई यानी आज से एक बार फिर से आईपीएल 2025 शुरू हो रहा है। जहाँ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। लेकिन मौसम एक बार फिर बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहा है। आज शाम को होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अहम मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग और AccuWeather की रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु में शनिवार दोपहर से लेकर शाम तक कई बार तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है।

Untitled design 9 2025 05 a14ae1a3cf832bf3cc780a309210af97

बारिश ने शुक्रवार को दोनों टीमों की तैयारियों को भी खासा प्रभावित किया। RCB का ट्रेनिंग सेशन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक तय था, लेकिन टीम डायरेक्टर मो बोबट ने मौसम की भविष्यवाणी को देखते हुए ट्रेनिंग का समय सीमित कर दिया। वहीं, KKR ने शाम पांच बजे अभ्यास शुरू किया, लेकिन बारिश के कारण केवल 6:30 बजे तक ही अभ्यास कर सकी। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे से शुरू हुई तेज बारिश चार घंटे तक थमी नहीं, जिससे साफ है कि मौसम मैच के दिन भी बड़ी भूमिका निभा सकता है। बता दें अगर आज का मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो इसका सबसे बड़ा नुकसान KKR को होगा। फिलहाल उनके 11 अंक हैं और दो मैच बाकी हैं। ऐसे में अगर यह मैच रद्द होता है और अंक साझा किए जाते हैं, तो केकेआर अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच सकता है, जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी नहीं होगा। इससे पहले भी पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुका है, जिससे टीम को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

398231 3

वहीं दूसरी ओर, RCB के लिए स्थिति बेहतर है। इस सीजन में टीम ने लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। अगर आज का मैच बारिश की भेंट चढ़ भी जाता है, तो RCB की टॉप दो में पहुंचने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, टीम की तैयारी पर मौसम का असर जरूर पड़ा है। टीम डायरेक्टर मो बोबट ने कहा, “हमने अपनी तैयारियों में लचीलापन रखा है, लेकिन मैच के दिन बारिश हो जाए तो हम कुछ नहीं कर सकते। बेंगलुरु इस सप्ताह काफी नम रहा है और शहर के लगभग हर हिस्से में बारिश हुई है। इससे पहले RCB और पंजाब किंग्स के बीच हुआ मैच भी बारिश के कारण छोटा कर 14 ओवर का कर दिया गया था। ऐसे में आज का मुकाबला भी पूरी तरह से मौसम की मेहरबानी पर निर्भर नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।