IPL 2025 : थर्ड अंपायर की गलती पर भड़कीं Preity Zinta, IPL में ऐसी गलतियों की कोई जगह नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025 : थर्ड अंपायर की गलती पर भड़कीं Preity Zinta, IPL में ऐसी गलतियों की कोई जगह नहीं

थर्ड अंपायर की गलती पर प्रीति जिंटा का गुस्सा फूटा

IPL 2025 में एक बार फिर अंपायरिंग को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस बार मामला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले का है, जहां पंजाब किंग्स की को-ऑनर और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा थर्ड अंपायर के एक फैसले पर भड़क उठीं। उनका कहना है कि इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में तकनीक होने के बावजूद इतनी बड़ी गलती होना न सिर्फ अजीब है बल्कि अस्वीकार्य भी।

398368 2

क्या है पूरा मामला?

मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था, जिसमें दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि प्रीति जिंटा का गुस्सा पंजाब किंग्स की हार पर नहीं बल्कि 15वें ओवर में हुई एक विवादित घटना पर था। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर दिल्ली के गेंदबाज मोहित शर्मा की एक आउटस्विंगर गेंद पर पंजाब के बल्लेबाज शशांक सिंह ने एक बड़ा शॉट खेला। गेंद सीधे बाउंड्री की ओर गई और सीमा रेखा पार करती नजर आई। बाउंड्री लाइन पर मौजूद करुण नायर ने शानदार प्रयास करते हुए गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसी दौरान उनका पैर बाउंड्री लाइन को छू गया। करुण नायर ने खुद इस बात की पुष्टि की कि गेंद छक्का थी, क्योंकि उनका पैर लाइन से टच हो गया था .

398369 3

थर्ड अंपायर ने छक्का देने से किया इनकार

हालांकि मामला थर्ड अंपायर के पास गया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि तमाम तकनीकी संसाधनों के बावजूद थर्ड अंपायर ने इसे छक्का देने से इनकार कर दिया और पंजाब किंग्स को सिर्फ 1 रन मिला। यह फैसला प्रीति जिंटा को बिल्कुल भी रास नहीं आया और उन्होंने मैच के बाद सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। वहीं प्रीति जिंटा ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा। IPL जैसे हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में, जहां इतनी सारी टेक्नोलॉजी मौजूद है, वहां थर्ड अंपायर से ऐसी गलती होना बर्दाश्त के बाहर है। मैच खत्म होने के बाद मेरी करुण नायर से बात हुई और उन्होंने साफ कहा कि वह गेंद छक्का थी। अगर हमें वो 6 रन मिलते तो स्कोर 211 हो सकता था और शायद मैच का नतीजा भी बदल जाता।” उन्होंने आगे कहा कि इस एक गलती ने पंजाब किंग्स के टॉप 2 में पहुंचने की संभावना पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।

f2402 17481035787887 1920

क्या इस फैसले ने मैच का रुख पलट दिया?

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने यह मुकाबला 3 गेंद शेष रहते जीत लिया था। अगर पंजाब को वह छक्का मिल जाता, तो शायद रन प्रेशर कुछ और होता और मैच का परिणाम बदल सकता था। इस फैसले के कारण न सिर्फ पंजाब को अंक तालिका में नुकसान हुआ, बल्कि अब टीम के प्लेऑफ में मजबूत स्थिति में पहुंचने पर भी संशय जताया जा रहा है। प्रीति जिंटा के इस बयान के बाद एक बार फिर IPL में बहस छिड़ गई है। यह पहला मौका नहीं है जब अंपायरिंग को लेकर विवाद हुआ हो, लेकिन इतने हाई-टेक टूर्नामेंट में इस तरह की चूक फैंस और टीमों के लिए चिंता का विषय जरूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।