IPL 2025 Playoffs: MI, DC, और LSG में से कौन करेगा चौथे स्थान पर कब्जा? जानिए संभावनाएं और समीकरण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025 Playoffs: MI, DC, और LSG में से कौन करेगा चौथे स्थान पर कब्जा? जानिए संभावनाएं और समीकरण

IPL प्लेऑफ की चौथी जगह के लिए तीन टीमों में टक्कर

IPL 2025 में प्लेऑफ की दौड़ रोमांचक मोड़ पर है। GT, RCB और PBKS ने पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली है। अब MI, DC और LSG के बीच चौथे स्लॉट के लिए जंग चल रही है। मुंबई को दोनों मैच जीतने होंगे, दिल्ली को भी जीत जरूरी है, जबकि LSG को तीनों मैच जीतने के साथ अन्य टीमों की हार की उम्मीद करनी होगी।

IPL 2025 अब अपने आखिरी स्टेज में है, और कई टीमों के लिए हर मैच करो या मरो वाला बन गया है। 18 मई को दो अहम मुकाबलों के बाद प्लेऑफ की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है। अब तक गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), और पंजाब किंग्स (PBKS) ने प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया है।

पहले मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा अंदाज़ में 10 विकेट से हराया और सीधे 17 अंकों पर पहुंचकर अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, RCB को कोलकाता के खिलाफ बारिश के कारण सिर्फ 1 अंक मिला, जिससे वह 16 अंकों तक पहुंच पाई।

IPL 2025: RCB ने प्लेऑफ से पहले 6 फुट 8 इंच लंबे ज़िम्बाब्वे खिलाड़ी पर लगाया दांव

लखनऊ सुपर जायंट्स

लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब गुजरात ने दिल्ली को भी 10 विकेट से हराकर उनके प्लेऑफ के सपने तोड़ दिए। अगर दिल्ली इस मैच को जीत जाती, तो वह 15 अंकों पर पहुंचकर बाकी दो मैचों से 19 तक जा सकती थी — और इससे पंजाब या RCB के लिए खतरा बन सकती थी। लेकिन गुजरात की बड़ी जीत ने RCB और PBKS को फाइनल चार में पहुंचा दिया।

अब चौथे प्लेऑफ स्लॉट के लिए जंग बची है, जिसमें तीन टीमें मैदान में हैं — मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC), और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)।

दिल्ली कैपिटल्स

अब किस टीम को क्या चाहिए?

मुंबई इंडियंस (14 पॉइंट्स / 12 मैच)

मुंबई को अपने बाकी दोनों मैच — दिल्ली और पंजाब के खिलाफ — जीतने होंगे। तभी वह बिना किसी गणित के सीधे प्लेऑफ में जा पाएगी।

दिल्ली कैपिटल्स (13 पॉइंट्स / 12 मैच)

दिल्ली के पास भी दो मैच बाकी हैं। दोनों में जीत जरूरी है। एक भी हार से सीज़न खत्म।

लखनऊ सुपर जायंट्स (10 पॉइंट्स / 11 मैच)

LSG को अब अपने तीनों बचे मैच — हैदराबाद, गुजरात और RCB — जीतने होंगे। साथ ही उन्हें उम्मीद करनी होगी कि मुंबई और दिल्ली कुछ मुकाबले हारें।

अब देखना ये होगा कि किस टीम का दांव चलता है और कौन अंतिम चौथी टीम बनती है। IPL में कुछ भी फिक्स नहीं, और रोमांच आखिरी ओवर तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।