IPL 2025: CSK के लिए ‘गुड न्यूज़’, इस स्टार खिलाड़ी ने खेली धमाकेदार पारी, लगाए 7 बड़े छक्के - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025: CSK के लिए ‘गुड न्यूज़’, इस स्टार खिलाड़ी ने खेली धमाकेदार पारी, लगाए 7 बड़े छक्के

CSK के लिए शिवम दुबे की शानदार वापसी! सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 36 गेंदों पर 71 रन,

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार वापसी की है। दलीप ट्रॉफी के दौरान चोटिल होने के कारण वह बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे। लेकिन फिट होकर मैदान पर लौटने के बाद उन्होंने मुंबई टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

36 गेंदों पर बनाए 71 रन

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सर्विसेज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शिवम दुबे ने 36 गेंदों पर 71 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 शानदार छक्के और 2 चौके शामिल थे। करीब 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए दुबे ने अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके साथ सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 70 रन बनाए। सूर्यकुमार की पारी में 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इन दोनों खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के कारण मुंबई ने 4 विकेट पर 192 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

shivam dube 1024x576 1

आईपीएल में CSK के लिए अहम खिलाड़ी

शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले कुछ सीजन से खेल रहे हैं और उन्होंने टीम के लिए कई अहम पारियां खेली हैं। उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए CSK ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। दुबे के अलावा टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज पथिराना को भी रिटेन किया है।

CRICKET IND IPL T20 DELHI CHENNAI 3916847704910011684770515381

CSK और मुंबई के लिए उम्मीदें बढ़ीं

शिवम दुबे की इस धमाकेदार वापसी से न केवल मुंबई टीम बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स को भी काफी उम्मीदें हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म आईपीएल 2025 में CSK के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को भी अब दुबे से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। शिवम दुबे की यह पारी उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी, जिससे वे आगामी टूर्नामेंट्स में और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।