IPL 2025: प्लेऑफ से पहले Royal Challengers Bengaluru में शामिल हुए तेज गेंदबाज Blessing Muzarabani - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025: प्लेऑफ से पहले Royal Challengers Bengaluru में शामिल हुए तेज गेंदबाज Blessing Muzarabani

IPL 2025: बेंगलुरु की टीम को मिला नया तेज गेंदबाज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी को लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। एनगिडी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका जा चुके है। वहीं मुज़ारबानी को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया गया है, और वो टीम के साथ जुड़ चुके है।

7160815 blessing muzarabani ipl 2025

मुज़ारबानी ने अब तक 70 टी20 मैच खेले हैं और 78 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने 13 टेस्ट और 55 वनडे मैचों में भी जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि मुज़ारबानी ने अभी तक आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन उनका अनुभव और पिछले कुछ सालों में किए गए अच्छे प्रदर्शन से आरसीबी को फायदा हो सकता है। खास बात यह है कि मुज़ारबानी पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए नेट बॉलर के तौर पर काम कर चुके हैं, जहां आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर भी थे। मुज़ारबानी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 3 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड बनाया था।

348399.6

आरसीबी को एक और राहत मिली है, जब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपनी कंधे की चोट से उबरकर टीम में वापसी की। हेजलवुड इस सत्र में अब तक 10 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं, जो कि टीम का सबसे अच्छा आंकड़ा है। वह अप्रैल के अंत से चोटिल थे, लेकिन अब रिहैब पूरा करके टीम में वापस लौट आए हैं। उनकी वापसी से आरसीबी की गेंदबाजी को काफी मजबूती मिलेगी, जो नॉकआउट मैचों के लिए बेहद जरूरी है। मुज़ारबानी और हेजलवुड की वापसी से आरसीबी की गेंदबाजी और भी मजबूत हो गई है। हेजलवुड ने पहले ही इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि मुज़ारबानी के आने से एक नया तेज गेंदबाज टीम में जुड़ गया है, जो किसी भी स्थिति में विपक्षी टीम को परेशान कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।