आईपीएल 2025: टीम की हार के बावजूद अफगानी खिलाड़ी का जलवा, पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल 2025: टीम की हार के बावजूद अफगानी खिलाड़ी का जलवा, पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे

अफगानी खिलाड़ी ने दिखाया दम, पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे

चेपॉक के मैदान पर शुक्रवार को 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों मात मिली। आरसीबी से मिली करारी हार के बावजूद सीएसके के लिए खेल रहे अफगानी मूल के क्रिकेटर नूर अहमद चमक उठे।

PTI03 28 2025 000452A 017431811407501743181158896

नूर अहमद ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए और इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए। टूर्नामेंट में नूर अहमद ने कुल दो मैच खेले हैं और उनके नाम 7 विकेट हैं। आरसीबी के खिलाफ उतरने से पहले उनके खाते में चार विकेट थे और वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर थे। आरसीबी के खिलाफ नूर ने अच्छी गेंदबाजी की और महज 36 रन खर्च कर तीन कीमती विकेट अपने नाम किए। नूर अहमद के बाद पर्पल कैप की रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। शार्दुल ठाकुर के बाद तीसरे नंबर पर आरसीबी के गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं, जिनके नाम दो मैच में 5 विकेट हैं। चौथे नंबर पर सीएसके के खलील अहमद हैं, जिनके नाम दो मैच में चार विकेट हैं।

RCB BEAT CSK SPORTZPICS

चेपॉक के मैदान पर आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच खेला गया। सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई के सामने 197 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सीएसके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। इस तरह आरसीबी ने सीएसके को 50 रनों से बड़ी मात दी। आरसीबी की इस मैदान पर यह दूसरी जीत थी।

398519

सीएसके के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में दो गगनचुंबी छक्के और एक चौका भी जड़ा। लेकिन, धोनी के ये दमदार हिट्स टीम को जिताने के लिए काफी नहीं थे। धोनी क्रीज पर तब आए जब मैच सीएसके से बहुत दूर जा चुका था। धोनी ने 16 गेंद में 30 रनों की पारी खेली और अपनी बल्लेबाजी से दर्शक दीर्घा में बैठे फैंस का मनोरंजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।