IPL 2025: Delhi Capitals का सपना टूटा, प्लेऑफ से बाहर होने के साथ जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025: Delhi Capitals का सपना टूटा, प्लेऑफ से बाहर होने के साथ जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

दिल्ली की हार से जुड़ा एक और अनचाहा रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सफर आखिरकार खत्म हो गया। 21 मई को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुंबई ने दिल्ली को 59 रनों से हराकर न सिर्फ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की, बल्कि दिल्ली की टीम को एक ऐसा झटका दिया जो आईपीएल के इतिहास में पहले कभी किसी टीम को नहीं लगा।

400909

दिल्ली का अनचाहा रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन की शुरुआत में शानदार लय में नजर आई थी। टीम ने अपने पहले चार मैच जीतकर दमदार शुरुआत की थी और ऐसा लग रहा था कि यह सीजन उनके लिए यादगार साबित होगा। लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता गया और अंततः वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। दिल्ली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है, जो शुरुआती चार मैच जीतने के बावजूद प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।

GreujwbgAEn2FW

मुंबई ने दिखाया दम, दिल्ली को झटका

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम की पारी को मजबूती दी। जवाब में दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में महज 121 रन पर सिमट गई। टीम के लिए समीर रिजवी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि विपराज निगम ने 20 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब नियमित कप्तान अक्षर पटेल बीमार होने के कारण यह अहम मैच नहीं खेल सके। उनकी गैरमौजूदगी में टीम पूरी तरह बिखरी हुई नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।