IPL 2025 : धोनी को टीम में बनाये रखने के लिए CSK ने निकाला रास्ता, ख़ास प्रस्ताव रखा सामने
Girl in a jacket

IPL 2025 : धोनी को टीम में बनाये रखने के लिए CSK ने निकाला रास्ता, ख़ास प्रस्ताव रखा सामने

IPL 2025 : क्या एमएस धोनी आईपीएल 2025 खेलेंगे? आईपीएल 2025 से पहले इस बात की चर्चा बनी हुई है। हालांकि, एक कार्यक्रम में धोनी ने हाल ही में कहा कि वह और सीएसके 2025 सीजन खेलने पर निर्णय लेने से पहले नियमों को लेकर हुई बैठक को अंतिम रूप दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फ्रेचाइजी ने BCCI को एक सुझाव देकर टीम में बरकार रखने का रास्ता तलाश रही है। गौरतलब हो कि मुंबई में आईपीएल और दस फ्रेंचाइजियों के बीच हुई बैठक के दौरान सीएके ने एक पुराने नियम को लागू कराने का मुद्दा उठाया है। साल 2008 से लेकर 2021 तक एक नियम था कि यदि कोई खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए पांच या उससे अधिक साल हो गए हैं तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा नियुक्त किया जाएगा। अब सीएसके इस नियम को फिर से लागू करवाकर धोनी को टीम में बरकरार रखना चाहती है। हालांकि, और सभी फ्रेंचाइजी इस नियम के खिलाफ हैं।

HIGHLIGHTS

  • क्या एमएस धोनी आईपीएल 2025 खेलेंगे? आईपीएल 2025 से पहले इस बात की चर्चा बनी हुई है
  • सीएके ने एक पुराने नियम को लागू कराने का मुद्दा उठाया है
  • यदि कोई खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए पांच या उससे अधिक साल हो गए हैं तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा नियुक्त किया जाएगा

381150



अनकैप्ड का नियम लागू करवाना चाहता है CSK

बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों का बेस प्राइज कम रहता है। ऐसे माना जा रहा है कि सीएसके इस रास्ते से धोनी को रिटेन करने के लिए उत्सुक है। हालांकि, कई अन्य फ्रेंचाइजी लंबे समय से रिटायर हो चुके अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अनकैप्ड का दर्जा देने के पक्ष में नहीं थीं। फ्रेंचाइजियों का कहना था कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर ऑक्शन में रखना उनका अनादर करना होगा।

381128

पांच साल हो जाएंगे धोनी को संन्यास लिए हुए

बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। आईपीएल 2022 से पहले होने वाली मेगा नीलामी से पहले, धोनी सीएसके की रिटेंशन सूची में रवींद्र जडेजा के बाद दूसरे खिलाड़ी थे, जिन्हें फ्रैंचाइजी के नीलामी पर्स से 12 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा गया था। उस साल एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने पर टीम को सिर्फ 4 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।