IPL 2025: हैदराबाद-लखनऊ महामुकाबला, पंत के गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025: हैदराबाद-लखनऊ महामुकाबला, पंत के गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स: कौन मारेगा बाजी?

आईपीएल 2025 में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स टूर्नामेंट में जीत के साथ खाता खोलना चाहेंगे। दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबलों में लखनऊ ने 3 बार जीत हासिल की है।

आईपीएल 2025 में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

लीग के इस सातवें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स जीत के साथ टूर्नामेंट में 2 अंकों के साथ खाता खोलना चाहगी। ऋषभ पंत की टीम हैदराबाद अपना पहला मैच दिल्ली से हारकर पहुंच रही है। वहीं, हैदराबाद, जो कि सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू ग्राउंड है, वह टूर्नामेंट में अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत चुकी है।

पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों पर जमकर बरसे थे। हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने सेंचुरी जड़कर जता दिया था कि इस बार गेंदबाजों को बख्शा नहीं जाएगा। हैदराबाद के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के सामने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को शांत रखना भी एक चुनौती की तरह है। क्योंकि, हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड टीम को तेज शुरुआत दे रहे हैं। इसके बाद ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासेन तेजी से रन बटोर रहे हैं। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इन खिलाड़ियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन बना दिए थे।

Abhishek Sharma and Travis Head

हैदराबाद की पिच पर गेंदबाजों को रन बचाना भी काफी मुश्किल होता है। यहां पर पिछले साल खेले गए सात मैचों में से छह मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। बल्लेबाज यहां पर गेंदबाजों पर रहम नहीं दिखाते हैं। हैदराबाद के मैदान पर अपने बल्लेबाजों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद एक मजबूत टीम है। लेकिन, आईपीएल के इतिहास में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स से कड़ा मुकाबला मिला है।

LSG vs SRH

आंकड़ों पर गौर करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से लखनऊ की टीम ने तीन बार मैच को अपने नाम किया है, तो वहीं हैदराबाद की टीम सिर्फ एक बार ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है।

संभावित प्लेइंग 11:

सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा।

लखनऊ सुपर जायंट्स – मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह।

–आईएएनएस

IPL 2025: आशुतोष शर्मा को फिनिशर की भूमिका निभाना है पसंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।