कभी दुनिया के महानतम फिनिशर की लिस्ट में शामिल रहे महेंद्र सिंह धोनी अब रन चेज करते हुए मैच फिनिश करने से बार-बार चूक रहे हैं। धोनी की मैच फिनिशिंग क्षमताएं विश्वस्तरीय रही हैं। चाहे वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हो या आईपीएल, धोनी ने बार-बार साबित किया है कि मैच फिनिश करने की कला के वह मास्टर हैं। लेकिन उम्र के बढ़ते दौर के साथ वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए ऐसा करने में लगातार असफल हो रहे हैं और सीएसके के रन चेज पर भी इसका असर पड़ रहा है।
सीएसके 180 से अधिक रनों का पीछा करने में इस सीजन में ही तीसरी बार लगातार फेल हुई है। इसके पीछे धोनी का काफी निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आना और मैच फिनिश नहीं कर पाना भी एक कारण बनकर सामने आया है। धोनी इस सीजन में सीएसके के लिए सातवें से लेकर नौवें स्थान पर बल्लेबाजी करने आए। हालांकि इस क्रम पर जिस आतिशी बल्लेबाजी की दरकार होती है, धोनी उसे पूरी तरह इम्प्लीमेंट नहीं कर पाए।
पिछले मैच की बात करें, तो चेपॉक के मैदान में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 183 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को उसी के घर पर 25 रनों से मात दी। सीएसके की ओर से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 26 गेंद खेली और 30 रन बनाए। धोनी नॉट आउट ही पवेलियन लौटे। लेकिन, उनकी धीमी बल्लेबाजी टीम की जीत के लिए नाकाफी थी।