IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने को तैयार हैं आवेश खान, इस दिन करेंगे वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने को तैयार हैं आवेश खान, इस दिन करेंगे वापसी

आवेश खान को घुटने की चोट से मिली राहत, एलएसजी के अगले मैच में खेल सकते हैं

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान को बीसीसीआई से फिटनेस क्लियरेंस मिल गया है और वह आईपीएल 2025 में खेल सकते हैं। आवेश को दाएं घुटने में चोट थी और वह जनवरी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर थे। एलएसजी को उम्मीद है कि आवेश 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

चोट से उबर रहे लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज आवेश खान को बीसीसीआई की तरफ से क्लियरेंस मिल गया है और वह अब आईपीएल 2025 का हिस्सा बन सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है कि आवेश को दाएं घुटने में चोट थी और सोमवार को बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा उनका अंतिम फिटनेस टेस्ट हुआ।

आवेश ने इस साल जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने भारत के लिए टी20 खेला था। ऐसा समझा जा रहा है कि आवेश को यह चोट घरेलू सीजन के दौरान ही लगी थी। इसके बाद से ही वह लगातार एनसीए की निगरानी में थे।

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने लखनऊ को हराया, स्टार्क और शर्मा का शानदार प्रदर्शनPTI04 10 2023 000257B 01681225306120168122530612016812253311421681225331142

हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि आवेश एलएसजी के दल से कब जुड़ेंगे, लेकिन उम्मीद है कि वह टीम के अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे जो कि 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में है। एलएसजी को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

एलएसजी पहले से ही तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रहा है। मयंक यादव को निचले पीठ मे स्ट्रेस इंजरी थी और अब पंजे में भी चोट लग गई है, जबकि आकाश दीप भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी पीठ की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ मोहसिन खान तो एसीएल चोट के कारण बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर ने ली है।

– आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।