IPL 2024: RCB के प्लेऑफ का रास्ता अभी साफ़ नहीं, इन चार टीमों के भरोसे आरसीबी
Girl in a jacket

IPL 2024: RCB के प्लेऑफ का रास्ता अभी साफ़ नहीं, इन चार टीमों के भरोसे आरसीबी

IPL 2024: आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी ने जोरदार कमबैक करते हुए लगातार चार मैच जीत लिए हैं. वैसे आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता अब भी काफी मुश्किल दिख रहा है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी के फिलहाल 12 मैचों में दस अंक हैं।

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी ने जोरदार कमबैक करते हुए लगातार चार मैच जीत लिए हैं
  • आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता अब भी काफी मुश्किल दिख रहा है
  • आरसीबी के फिलहाल 12 मैचों में दस अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार चौथी जीत हासिल की है, आरसीबी ने गुरुवार (9 मई) को धर्मशाला के स्टेडियम में पंजाब को मात दे कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखा हुआ है, आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 7 चौके और छह छक्के की मदद से 47 गेंदों पर 92 रन बनाए।

copy of sports 24 2024 05 e7c8daa51da33a1f8a62b96f00a28961 3x2 1

इन चार टीमों के भरोसे आरसीबी

आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता अभी भी काफी मुश्किल दिख रहा है। आरसीबी के फिलहाल 12 मैचों में दस अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है, हालांकि अच्छी बात यह है कि उसका नेट-रनरेट अब प्लस (0.217) में है, आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मुकाबले खेलने अभी बाकि हैं। अगर आरसीबी अपने बाकी दोनों मैच जीत जाती है तो वह अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच सकती है। पर फिर भी आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

380649

कैसे कर सकती है आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

आरसीबी को अपने आने वाले बाकी दोनों मैच जीतने होंगे, साथ ही उम्मीद करनी होगी कि एसआरएच और सीएसके अपने बाकी मैच न जीतें। अगर एसआरएच और सीएसके दोनों ही टीमें 16-16 अंकों तक पहुँचती है। हालांकि एसआरएच और सीएसके में से कोई एक टीम 16 या 18 अंकों तक पहुंचती है और दूसरी टीम 14 अंकों के साथ समाप्त करती है तो आरसीबी की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। ऐसे में आरसीबी के साथ दो और टीमों के 14 14 अंक रहेंगे। और ऐसी स्थिति में आरसीबी का नेट-रनरेट सीएसके/एसआरएच और एलएसजी/डीसी से बेहतर होना चाहिए। आरसीबी चाहेगी कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 14 मई को होने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दे क्योंकि लखनऊ का नेट-रनरेट कम है कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।