IPL 2024: हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर लगातार उठ रहे सवाल, एबी डी विलियर्स ने कही यह बड़ी बात
Girl in a jacket

IPL 2024: हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर लगातार उठ रहे सवाल, एबी डी विलियर्स ने कही यह बड़ी बात

IPL 2024: हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गयी है । नए कप्तान के अंडर 5 बार की इस चैंपियन टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक देखने को मिला इस बार । टीम 12 में 8 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 8वें पायदान पर है। एमआई के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

HIGHLIGHTS

  • हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गयी है
  • नए कप्तान के अंडर 5 बार की इस चैंपियन टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक देखने को मिला इस बार
  • ऐसे में अब एबी डी विलियर्स का हार्दिक के ऊपर बयान सामने आया है

ऐसे में अब एबी डी विलियर्स का हार्दिक के ऊपर बयान सामने आया है। उनका कहना है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अहंकार दिखता है। वह धोनी की तरह खुद को कूल और कंपोज समझते हैं, मगर ऐसा है नहीं । उन्होंने साथ ही कहा कि गुजरात टाइटंस एक युवा टीम है, वहां इस तरह की कप्तानी काम कर सकती है, मगर मुंबई में नहीं जहां रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं।

380486

एबी डी विलियर्स अपने पुराने दिनों को याद करते हुए क्या कहा

एबी डी विलियर्स ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए ग्रीम स्मिथ की कप्तानी को लेकर कहा, “मुझे ग्रीम स्मिथ की कप्तानी याद हैं। वह टीम के लिए वहां मौजूद थे। एक युवा के रूप में मुझे केवल चेस करना था। वैसे ही एमआई में अब एक रोहित (शर्मा) है, एक (जसप्रीत) बुमराह हैं। वे कहते हैं, ‘हमें बस आपके शांत रहने की जरूरत है। मैच कैसे जीतें इसके बारे में वो भी सलाह दे सकते है। हमेशा हमें निर्णय लेने की जरूरत नहीं है। मैं हार्दिक को पसंद नहीं कर रहा हूं। पर मुझे उसे खेलते हुए देखना अच्छा लगता है। मुझे उसका अपने आपको बेहतर समझना अच्छा लगता है क्योंकि मैं भी वैसा ही था। मेरा मानना था कि एक बल्लेबाज के रूप में कभी-कभी आपको इसकी जरूरत होती है।”

ab de villiers hardik pandya sportstiger 1702736038864 original

एबी डी विलियर्स की हार्दिक पे टिप्पड़ी

एबी डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा “हार्दिक पंड्या की कप्तानी शैली काफी बहादुरी भरी है। यह एक तरह से अहंकार से प्रभावित है। मुझे नहीं लगता कि वह मैदान पर जिस तरह से चलते है वह हमेशा वास्तविक होता है, लेकिन उसने फैसला कर लिया है कि उसकी यह कप्तानी का तरीका सही है। लगभग एमएस (धोनी) की तरह। पर वास्त्विक में ऐसा बिलकुल नहीं है।

378655

इरफान पठान भी दे चुके हार्दिक की पे बयान

यह पहली बार नहीं था जब किसी खिलाडी ने हार्दिक की कप्तानी पर सवाल उठाये इससे पहले भी कई और खिलाडी हार्दिक की कप्तानी के ऊपर अपनी टिप्पड़ी दे चुके है। इरफान पठान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा,’मुंबई इंडियंस की कहानी आईपीएल 2024 में समाप्त हो गई है। वे कागज पर बहुत अच्छी टीम थी। लेकिन उन्हें अच्छी तरह से प्रबंधित नहीं किया गया है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल बिल्कुल जायज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।