IPL 2019: सूर्यकुमार यादव की इस छोटी सी गलती ने किया क्विंटन डी कॉक को रन आउट, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2019: सूर्यकुमार यादव की इस छोटी सी गलती ने किया क्विंटन डी कॉक को रन आउट, वीडियो वायरल

बीते गुरुवार आईपीएल 2019 का 35वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया जिसमें

बीते गुरुवार आईपीएल 2019 का 35वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया जिसमें मुंबई ने दिल्ली को 40 रनों से करारी मात दे दी। मुंबई ने अपनी पारी की शुरूआत ताबड़तोड़ अंदाज में की थी। मुंबई की सलामी जोड़ी रोहित और डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी की थी जिसकी वजह से मुंबई ने पावरप्ले में 57 रन जोड़ लिए थे।

57924875 337704257099920 238928372391137954 n

उसके बाद सात ओवरों में मुंबई ने 35 रन बनाए थे और उस बीच उन्होंने तीन विकेट खो दिए थे। अमित मिश्रा की गेंद पर रोहित शर्मा बोल्ड हो गए थे तो वहीं अक्षर पटेल ने बेन कटिंग को एल्बीडब्ल्यू से आउट कर दिया था और पवेलियन भी भेज दिया था।

56295534 2269964136610532 2740636247490215472 n 1

डि कॉक को सूर्यकुमार की इस छोटी सी गलती ने किया आउट

उसके बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डिकॉक बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके बीच में कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी जिसकी वजह से क्विंटन डिकॉक आउट हो गए थे। अक्षर पटेल के ओवर में सूर्यकुमार यादव ने हल्के हाथों से शॉट खेला था और फिर सिंगल लेने की कोशिश की थी।

de kock

दरअसल सिंगल लेने के लिए सूर्यकुमार यादव क्रीज से बाहर निकले थे और उसके बाद वह अंदर आ गए थे। लेकिन दूसरी क्रीज पर डि कॉक खेड़े थे जो भागते हुए सूर्य कुमार यादव के पास पहुंच गए थे और इस तरह से दोनों ही बल्लेबाज एक ही छोर पर आ गए थे।

 

पांड्या भाईयों ने मुंबई को 40 रनों से जीताया मैच

डि कॉक तीसरे विकेट के रूप में आउट हो गए थे जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि मुंबई का स्कोर 150 भी नहीं बन पाएंगे। हालांकि इसके बाद क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या ने अपना फॉर्म दिखाते हुए मुंबई का स्कोर 20 ओवरों में 168 रनों तक पहुंचाने में वह कामयाब रहे।

56910291 136712364128986 3561552134067685053 n

क्रुणाल और हार्दिक ने आखिरी तीन ओवरों में 50 रनों की साझेदारी की जिसकी वजह से मुंबई का स्कोर 20 ओवरों में 168 रन पांच विकेट के नुकसान पर बना। मुंबई की दिल्ली पर इस शानदार जीत के बाद उसके प्लेऑफ जाने का रास्ता और भी नजदीक आ गया। अगर टीम अपने आने वाले मैचों में ऐसा ही प्रदर्शन करती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

57204171 111670613186837 8248925459586909702 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।