बीते गुरुवार आईपीएल 2019 का 35वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया जिसमें मुंबई ने दिल्ली को 40 रनों से करारी मात दे दी। मुंबई ने अपनी पारी की शुरूआत ताबड़तोड़ अंदाज में की थी। मुंबई की सलामी जोड़ी रोहित और डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी की थी जिसकी वजह से मुंबई ने पावरप्ले में 57 रन जोड़ लिए थे।
उसके बाद सात ओवरों में मुंबई ने 35 रन बनाए थे और उस बीच उन्होंने तीन विकेट खो दिए थे। अमित मिश्रा की गेंद पर रोहित शर्मा बोल्ड हो गए थे तो वहीं अक्षर पटेल ने बेन कटिंग को एल्बीडब्ल्यू से आउट कर दिया था और पवेलियन भी भेज दिया था।
डि कॉक को सूर्यकुमार की इस छोटी सी गलती ने किया आउट
उसके बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डिकॉक बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके बीच में कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी जिसकी वजह से क्विंटन डिकॉक आउट हो गए थे। अक्षर पटेल के ओवर में सूर्यकुमार यादव ने हल्के हाथों से शॉट खेला था और फिर सिंगल लेने की कोशिश की थी।
दरअसल सिंगल लेने के लिए सूर्यकुमार यादव क्रीज से बाहर निकले थे और उसके बाद वह अंदर आ गए थे। लेकिन दूसरी क्रीज पर डि कॉक खेड़े थे जो भागते हुए सूर्य कुमार यादव के पास पहुंच गए थे और इस तरह से दोनों ही बल्लेबाज एक ही छोर पर आ गए थे।
One crease – two batsmen, run-out https://t.co/ArinlrJFAU via @ipl
— amit kumar (@amitkum66253697) 19 April 2019
पांड्या भाईयों ने मुंबई को 40 रनों से जीताया मैच
डि कॉक तीसरे विकेट के रूप में आउट हो गए थे जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि मुंबई का स्कोर 150 भी नहीं बन पाएंगे। हालांकि इसके बाद क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या ने अपना फॉर्म दिखाते हुए मुंबई का स्कोर 20 ओवरों में 168 रनों तक पहुंचाने में वह कामयाब रहे।
क्रुणाल और हार्दिक ने आखिरी तीन ओवरों में 50 रनों की साझेदारी की जिसकी वजह से मुंबई का स्कोर 20 ओवरों में 168 रन पांच विकेट के नुकसान पर बना। मुंबई की दिल्ली पर इस शानदार जीत के बाद उसके प्लेऑफ जाने का रास्ता और भी नजदीक आ गया। अगर टीम अपने आने वाले मैचों में ऐसा ही प्रदर्शन करती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है।