RCB की जीत से ज्‍यादा, विराट कोहली अपनी इस 'नौटंकी' की वजह से बने चर्चा का विषय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RCB की जीत से ज्‍यादा, विराट कोहली अपनी इस ‘नौटंकी’ की वजह से बने चर्चा का विषय

वैसे तो ये कहना कताई गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2019 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी विराट कोहली के

वैसे तो ये कहना कताई गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2019 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी विराट कोहली के लिए अच्छा कुछ खास नहीं रहा है। यदि पॉइंट टेबल में आरसीबी की बात की जाए तो ये टीम 8 वें पायदान पर है। विराट कोहली की टीम ने अभी तक 9 मैच में से केवल 2 ही मैच जीते हैं।

Preview M17 RCB vs RPS

जबकि आईपीएल सीजन 12 की शुरूआत में यह आरसीबी लगातार 6 मैचों में हारी है। खैर अब तो सवाल विराट कोहली की कप्तानी पर भी उठने लगे हैं। रॉयल चैलेंजर्स ने आईपीएल सीजन के 35 वें मैच में बीती रात कोलकाता नाइट राइटड्र्स की टीम को हरा दिया है। इस दौरान मजेदार बात ये हुई कि जीत से ज्यादा मैदान में चर्चा कप्तान विराट कोहली की एक मजेदार नौटंकी की हो रही है।

kohli

मांकडिंग इस सीजन चर्चा में रहा है

दरअसल 19 अप्रैल को कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स और कोलकाता नाइट राइड्र्स के बीच मुकाबला था। आईपीएल के इस सीजन में पहले भी मांकडिंग की खूब चर्चा हो रही है। सबसे पहले तो अश्विन ने बटलर को मांकडिंग कर आउट किया था। वहीं 3 अप्रैल को हुए मैच में भी क्रुणाल पांड्या ने धोनी को मांकडिंग की कोशिश की थी। ऐसे में जब विराट कोहली शुक्रवार को मैदान में थे तब उन्होंने मांकडिंग को लकर पिच पर हंसी-मजाक किया। इस दौरान विराट कोहली के एक्सप्रेशंस वाक्या में ही देखने लायक हैं।

kohli2

कोहली का बैट क्रीज के अंदर था

बता दें कि बेंगलुरु और कोलकाता की टीम के बीच मैच का 18 वां ओवर था। वहीं बेंगलुरु की टीम बैटिंग कर रही थी। स्ट्राइक पर मार्कस स्टोनिस थे और नॉन स्ट्राइक एंड पर विराट कोहली थे। बॉल सुनील नारायण के हाथ में थी। विराट कोहली 80 रन बनाकर खेल रहे थे उस समय सुनील नारायण डिलिवरी करने आए। ये ओवर की आखिरी गेंद थी। रन लेने के बाद जैसे ही बारी गेंद को फेंकने की आई तो सुनली रुक गए। इस दौरान कोहली को ध्यान आया कि कहीं वह मांकडिंग के शिकार ना हो जाएं। फिर उन्होंने चेक भी किया कि वह क्रीज पर है या नहीं? लेकिन कोहली का बैट क्रीज के अंदर ही था,लेकिन उन्हें फिर भी मजाक सूझ गया।

कोलकाता टीम हारी 10 रनों से

विराट कोहली ने जान-बूझकर ऐसी शकल बनाई कि वह क्रीज में वापस लौटने की कोशिश कर रहे हैं। मैदान पर माहौल कुछ इस तरह का बना हुआ था कि विराट कोहली,सुनील नारायण वहां खड़े अंपायर और कमेंटेटर्स तक ने भी हंसना शुरू कर दिया। वैसे विराट कोहली ने इस मैच में शतक लगाया। वहीं बेंगलुरु की टीम ने 213 रनों का स्कोर दिया जिसका पीछा करते हुए कोलकाता की टीम पूर 10 रनों से हार गई।

b07e3 15557338838810 800

बल्लेबाज मांकडिंग में कैंसे आउट होता है?

विराट कोहली के इस अंदाज को सोशल मीडिया की दुनिया में जमकर शेयर किया जा रहा है। वैसे अगर आप नहीं जानते की आखिर मांकडिंग क्या है तो बता दें कि इसमें नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ा हुआ बल्लेबाज यदि बॉल फें कने के दौरान क्रीज से बाहर निकल जाता है तो बॉलर उसे गेंद फेंकने से पहले गिल्लियां उड़ाकर आउट कर सकता है। इस नियम के अनुसार गेंद को नहीं गिना ज्याता लेकिन बेटिंग कर रहा प्लेयर आउट हो जाता है।

Screenshot 1 39

विराट कोहली ने कहा- धोनी मैच के दाैरान इन ओवरों में करते हैं कप्तानी

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।