IPL 2019: KXIP V RCB के मैच के दौरान सुरक्षा की दिखी लापहरवाही,कोहली के पांव छूने आया फैन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2019: KXIP v RCB के मैच के दौरान सुरक्षा की दिखी लापहरवाही,कोहली के पांव छूने आया फैन

भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की दीवानी पूरी दुनिया है। पूरी दुनिया में

भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की दीवानी पूरी दुनिया है। पूरी दुनिया में विराट कोहली के करोड़ों फैन्स हैं जो उनकी बल्लेबाजी की दीवानी है। बीते शनिवार रॉयल चैलेंजर्स और किंग्स इलेवन के बीच आईपीएल 2019 का 28वां मैच खेला गया जिसमें बैंगलोर ने पंजाब को 8 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कराई।

116621 pivndfjbqj 1554271553

इसी मैच के दौरान क्रिकेट मैदान पर विराट कोहली का एक जबरा फैन सुरक्षा का दायरा तोड़कर उनसे मिलने के लिए आ गया। यह मैच मोहानी में खेला गया था वहीं रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने गले मिलने उनका फैन मैदान में मिलने आ गया।

आरसीबी को मिली टूर्नामेंट की पहली जीत

आईपीएल 2019 में आरसीबी ने शुरूआती 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा था जिसकी वजह से हर तरफ विराट कोहली की बहुत आलोचना हो रही थी। इसके साथ ही विराट कोहली पर सातवीं हार का भी खतरा मंडरा रहा था लेकिन आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ 7वें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली जीत का स्वाद चखा।

rcb vs dc 20190483870

अगर पंजाब के खिलाफ आरसीबी अपना मैच हार जाती तो उसके नाम आईपीएल के शर्मनाक रिकॉर्ड बन जाता। किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने नाबाद 99 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसकी वजह से पंजाब ने बैंगलोर ने 172 रनों का लक्ष्य दिया था। उस लक्ष्य को हासिल करने में विराट कोहली की टीम आरसीबी सफल रही।

56985625 1048994758629245 8427006808410759305 n 1

मैदान में कोहली से मिलने आया उनका जबरा फैन

जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो उस समय मैदान पर विराट कोहली का एक फैन दौड़कर उनसे मिलने आ गया था। इसे देख सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पता चला कि कैसे कोई भी फैन सुरक्षा का दायरा तोड़कर मैदान के बीच में आ गया। आईपीएल में इस तरह का वाकया देखने के बाद अधिकारियों के लिए यह एक चिंता का विषय बन चुका है। अब अधिकारियों को आईपीएल में कड़ी सुरक्षा के लिए सोचनप पड़ेगा।

 

आईपीएल 2019 को शुरू हुए 3 हफ्ते हो चुके हैं और कई विवाद भी देखने को मिल गए हैं। आईपीएल 2019 में सबसे पहला विवाद मांकडिंग का आया था जिसमें पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान के जोस बटलर को मांकडिंग से आउट किया था। उसके बाद क्रिकेट के कई दिग्गजों ने अश्विन की आलोचना की थी।

1555210135 kohli fan

उसके बाद दूसरा विवाद नो बॉल का था जिसमें मुंबई इंडियंस के मलिंगा ने आरसीबी के खिलाफ आखिरी गेंद पर नो बॉल डाली थी जिसपर कप्तान विराट कोहली अंपायरों पर बहुत भड़के थे। आईपीएल के तीसरे विवाद में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने अंपायरों से बहस कर ली थी।

kohlirefree b 30

दरअसल आखिरी ओवर में नो बॉल डाली थी जिसे अंपायर ने नो बॉल नहीं दिया उस पर धोनी ने डगआउट से मैैदान में जाकर अंपायर से बहस कर ली थी। आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एमएस धोनी को 50 प्रतिशत का जुर्माना लग गया। धोनी की इस हरकत के बाद भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी खुश नहीं थे। सहवाग ने धोनी पर तीखे स्वर में कहा कि माही का एक या दो मैच का प्रतिबंध लगाना चाहिए थ ताकि अन्य लोगों के लिए उदाहरण पेश हो सके।

117311 tszrikphru 1555044084

मैदान पर इस तरह सुरक्षा का दायरा तोड़कर फैंस का आना यह एक लापहरवाही को दर्शाता है। यह कोई पहली बार नहीं हुआ है ऐसा नजरा कई बार धोनी के फैन्स से भी देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई उसी दौरान एक मैच में एमएस धोनी का एक फैन मैदान में उनसे गले मिलने आ गया था।

cricket t20 ind ipl punjab bangalore b2493f22 5e18 11e9 93dc bd285d0e4b85

IPL 2019: आखिर पहली जीत दर्ज़ करने के बाद भी कप्तान विराट कोहली पर लग गया जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।