IPL 2019: दिल्ली डेयरडेविल्स ने Gautam Gambhir का साथ छोड़ा, ये है बड़ी वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2019: दिल्ली डेयरडेविल्स ने Gautam Gambhir का साथ छोड़ा, ये है बड़ी वजह

डेयर डेविल्स टीम ने आईपीएल 12 के शुरू होने से पहले लिया एक बड़ा फैसला। बात दें कि

डेयर डेविल्स टीम ने आईपीएल 12 के शुरू होने से पहले लिया एक बड़ा फैसला। बात दें कि आईपीएल 12 में दिल्ली डेयर डेविल्स टीम का हिस्सा Gautam Gambhir नहीं रहेंगे। टीम ने गौतम गंभीर के साथ नाता तोड़ दिया है।

Delhi Daredevils team

दिल्ली डेयर डेविल्स ने किया Gautam Gambhir को बाहर

Gautam Gambhir 1

गुरुवार को नए सीजन केलिए अपनी कोर टीम का ऐलान करते हुए फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन की शुरूआत में टीम की कमान संभालने वाले Gautam Gambhir को रिलीज कर दिया है।

IPL 13

बता दें कि आईपीएल 11 के बीच के सीजन में ही टीम मैनेजमेंट और गंभीर के बीच में विवाद बढ़ गया था ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान बना दिया था। उसके बाद जब से गंभीर को कप्तानी से हटाया गया था तब से अंतिम 11 में उन्हें खेलने का मौका भी नहीं मिला था। ऐसे में उन्हें रिलीज करने की संभावना पहले से ही हो गई थी।

टीम मैनेजमेंट और Gautam Gambhir में हुई थी अनबन

gambhir narine

बता दें कि Gautam Gambhir आईपीएल 11 में कोलकाता के साथ सात साल लंबा साथ छोड़कर दिल्ली की टीम के साथ जुड़े थे। गौतम गंभीर को दिल्ली ने 2 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था और साथ ही टीम की कमान उनके हाथों में दी थी।

glenn

लेकिन गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा जोकि टीम मैनेजमेंट को अच्छा नहीं लगा और उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा। गंभीर की कप्तानी में दिल्ली को शुरूआती 6 में से 5 मैचों में हार मिली थी।

ग्लैन मैक्सवेल को भी दिल्ली ने किया बाहर

वहीं गौतम गंभीर के अलावा टीम से रिलीज किए जाने वाला एक और बड़ा नाम ऑस्ट्रलिया टीम के बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल हैं। मैक्सवेल को रिकी पॉन्टिंग ने टीम का हेड कोच रहते हुए शामिल किया था। लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इसलिए इस बार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

Shikhar Dhawan

डेनिलय क्रिस्टियन को भी दिल्ली ने रीटेन नहीं किया है। शिखर धवन दिल्ली से जुडऩे वाला बड़ा नाम है जिन्हें हैदराबाद से दिल्ली ने खरीदा है। हो सकता है नए सीजन में टीम की कमान उनके हाथों में सौंपी जाए।

रिलीज प्लेयर्स

5su1euwd 1525094478

 

गौतम गंभीर, जेसन रॉय, गुरकीरत मान, ग्लैन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, डेन क्रिस्टियन, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, शायन घोष, लियम प्लंकेट, जूनियर डाला, नमन ओझा

रीटेन्ड प्लेयर्स

AAwF6Xr

श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, मनजोत कालरा, कोलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप लामीछाने, आवेश खान, शिखर धवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।