डेयर डेविल्स टीम ने आईपीएल 12 के शुरू होने से पहले लिया एक बड़ा फैसला। बात दें कि आईपीएल 12 में दिल्ली डेयर डेविल्स टीम का हिस्सा Gautam Gambhir नहीं रहेंगे। टीम ने गौतम गंभीर के साथ नाता तोड़ दिया है।
दिल्ली डेयर डेविल्स ने किया Gautam Gambhir को बाहर
गुरुवार को नए सीजन केलिए अपनी कोर टीम का ऐलान करते हुए फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन की शुरूआत में टीम की कमान संभालने वाले Gautam Gambhir को रिलीज कर दिया है।
बता दें कि आईपीएल 11 के बीच के सीजन में ही टीम मैनेजमेंट और गंभीर के बीच में विवाद बढ़ गया था ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान बना दिया था। उसके बाद जब से गंभीर को कप्तानी से हटाया गया था तब से अंतिम 11 में उन्हें खेलने का मौका भी नहीं मिला था। ऐसे में उन्हें रिलीज करने की संभावना पहले से ही हो गई थी।
टीम मैनेजमेंट और Gautam Gambhir में हुई थी अनबन
बता दें कि Gautam Gambhir आईपीएल 11 में कोलकाता के साथ सात साल लंबा साथ छोड़कर दिल्ली की टीम के साथ जुड़े थे। गौतम गंभीर को दिल्ली ने 2 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था और साथ ही टीम की कमान उनके हाथों में दी थी।
लेकिन गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा जोकि टीम मैनेजमेंट को अच्छा नहीं लगा और उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा। गंभीर की कप्तानी में दिल्ली को शुरूआती 6 में से 5 मैचों में हार मिली थी।
ग्लैन मैक्सवेल को भी दिल्ली ने किया बाहर
वहीं गौतम गंभीर के अलावा टीम से रिलीज किए जाने वाला एक और बड़ा नाम ऑस्ट्रलिया टीम के बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल हैं। मैक्सवेल को रिकी पॉन्टिंग ने टीम का हेड कोच रहते हुए शामिल किया था। लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इसलिए इस बार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
डेनिलय क्रिस्टियन को भी दिल्ली ने रीटेन नहीं किया है। शिखर धवन दिल्ली से जुडऩे वाला बड़ा नाम है जिन्हें हैदराबाद से दिल्ली ने खरीदा है। हो सकता है नए सीजन में टीम की कमान उनके हाथों में सौंपी जाए।
रिलीज प्लेयर्स
गौतम गंभीर, जेसन रॉय, गुरकीरत मान, ग्लैन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, डेन क्रिस्टियन, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, शायन घोष, लियम प्लंकेट, जूनियर डाला, नमन ओझा
रीटेन्ड प्लेयर्स
श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, मनजोत कालरा, कोलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप लामीछाने, आवेश खान, शिखर धवन