IPL 2019: क्रिस लिन का छक्‍का सीधा जा कर लगा Tata Harrier के शीशे पर, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2019: क्रिस लिन का छक्‍का सीधा जा कर लगा Tata Harrier के शीशे पर, वीडियो वायरल

बीते रविवार कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में आईपीएल का 21वां मैच खेला गया जिसमें

बीते रविवार कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में आईपीएल का 21वां मैच खेला गया जिसमें कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी का न्योता राजस्थान को दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर महज 139 रन ही बनाए।

kkr m1

कोलकाता नाइट राइडर्स को यह मैच जीतने केलिए सिर्फ 140 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे कोलकाता ने 13.5 ओवर में भी हासिल कर लिया। कोलकाता की सलामी जोडी क्रिस लिन और सुनील नरेन ने विस्फोटक शुरूआत दिलाई थी।

T2iluvlX

लिन का छक्का टाटा हैरियर गाड़ी पर जाकर लगा

लिन और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की शानदार पारी खेली थी। सुनील नरेन 25 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए थे और नरेन को श्रेयस गोपाल ने आउट किया था। उसके बाद दूसरा विकेट क्रिस लिन के रूप में कोलकाता का गिरा और लिन ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए थे।

54513874 102221000927204 6975319738540367885 n

लिन ने अपनी अर्धशतकिय पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे। लिन का एक छक्का मैदान के बाहर खड़ी टाटा हैरियर गाड़ी के शीशे पर लग गया था। हालांकि लिन के छक्के से गाड़ी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा था लेकिन यह शॉट देखकर कॉमेंटेटर और दर्शक वहां बैठे हुए हैरान रह गए थे।

 

उसके बाद क्रिस लिन आउट हो गए। लिन के आउट होने के बाद केकेआर को जीत की दहलीज पर रॉबिन उथप्पा और शुभमन गिल ने पहुंचाया और यह मैच 8 विकेट से जीतवाया। उथप्पा ने नाबाद 26 रन बनाए और शुभमन गिल ने नाबाद 06 रन बनाए। केकेआर की इस टूर्नामेंट में चौथी जीत है और इस जीत के साथ ही केेकेआर अब अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है।

56414178 252343148903762 898345241536837594 n

राजस्थान की तरफ से बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली। स्टीव स्मिथ 59 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। वहीं स्मिथ और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की थी। राजस्थान की यह साझेदारी बहुत धीरे गति से आगे बढ़ी थी जिसकी वजह से वह स्कोर बोर्ड पर कम स्कोर खड़ा कर पाए।

54513651 142964853418912 4770944927161177701 n

World Cup 2019 : 2015 विश्वकप खेलने वाले ये 5 खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे विश्वकप 2019

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।