IPL 2019 की नीलामी में एंट्री हुई इस दिग्गज खिलाड़ी की, बाहर हुए ऑस्ट्रेलिया के ये दो खिलाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2019 की नीलामी में एंट्री हुई इस दिग्गज खिलाड़ी की, बाहर हुए ऑस्ट्रेलिया के ये दो खिलाड़ी

IPL 2019 के 12वें सीजन के लिए नीलामी के लिए इस साल 1000 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने अपना

IPL 2019 के 12वें सीजन के लिए नीलामी के लिए इस साल 1000 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने अपना नामांकन कराया है। आईपीएल के 12वें सीजन के लिए नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होनी है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को एक बयान जारी किया है और नीलामी की जानकारी दी है।

IPL Trophy © BCCI

इस बयान के मुताबिक नीलामी में 232 विदेशी खिलाडिय़ों समेत कुल 1003 खिलाडिय़ों की बोली लगेगी। इस बार नीलामी में 800 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब तक आर्ईपीएल में नहीं खेले हैं। इनमें से 746 तो भारतीय खिलाड़ी ही हैं।

tgfdpbe5 1542977962

इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि लीग में 9 राज्यों के खिलाडिय़ों ने दुनिया की सबसे धनी इस क्रिकेट लीग में नीलामी के लिए अपना नामांकन कराया है। इस लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोराम, नागालैंड, सिक्किम, उत्तराखंड और पुडुचेरी शामिल हैं। इसी साल बीसीसीआई ने इन नौ राज्यों को घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी।

श्रीलंका का यह खिलाड़ी आया वापिस IPL 2019 में

lasith malinga 1504421246

श्रीलंका के महान और IPL 2019 के उच्चतम विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा नकद समृद्ध लीग के 12 वें संस्करण से पहले नीलामी पूल में वापस आ गए हैं, जो मार्च के तीसरे सप्ताह में शुरू होने वाला है।

2017 8image 17 01 060034000yy ll

मलिंगा, जो कि तीन वर्षों के चैंपियन मुंबई इंडियंस के प्रमुख खिलाड़ी थे, ने नीलामी के लिए 2 करोड़ रुपये की अधिकतम आधार कीमत के साथ खुद को नौ खिलाड़ियों में सूचीबद्ध किया है, जो 18 दिसंबर को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

IPL 2019 का हिस्सा नहीं होंगे ऑस्ट्रेलिया के ये दिग्गज खिलाड़ी

Finch Maxwell © Getty Images

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और एरॉन फिंच ने IPL 2019 के 12वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। क्रिकंइफो की खबर के अनुसार, अगले साल ऑस्ट्रेलिया के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए मैक्सवेल और फिंच ने इस बार की आईपीएल नीलामी से दूरी बनार्ई है।

3 1544072785

खिलाड़ियों के नामांकन करने के बाद अब सभी फ्रेंचाइजी 10 दिसंबर तक खिलाड़ियों की सूची बोर्ड को सौंप देगी ताकि नीलामी के लिए अंतिम सूची तैयार की जा सके। लीग के 12वें सीजन की नीलामी के लिए जिन देशों के खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया है उनमें दक्षिण अफ्रीका के सबसे ज्यादा 59 खिलाड़ी शामिल हैं।

RgAjEVaz

इसके अलावा आस्ट्रेलिया के 35, वेस्टइंडीज के 33, श्रीलंका के 28, अफगानिस्तान के 27, न्यूजीलैंड के 17, इंग्लैंड के 14 और बांग्लादेश के 10 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, जिम्बाब्वे से पांच और हांगकांग, आयरलैंड, नीदरलैंडस तथा अमेरिका से एक-एक खिलाड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।