IPL 2019 : हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में अल्जारी जोसफ ने तोड़ा ये रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2019 : हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में अल्जारी जोसफ ने तोड़ा ये रिकॉर्ड

बीते शनिवार आईपीएल 2019 का 19वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में हुआ था। मुंबई

बीते शनिवार आईपीएल 2019 का 19वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में हुआ था। मुंबई के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी करके हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

16597 15545376507644 800

हैदराबाद के खिलाफ अल्जारी ने आईपीएल के इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेला और पहले ही मैच में जोसफ ने 6 विकेट सिर्फ 12 रन देकर ले लिए और इसके साथ ही आईपीएल में पिछले 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम दर्ज करा लिया।

 

54511529 379067516268085 8850427437098082557 n

हैदराबाद को मुंबई को मैच जीतने के लिए सिर्फ 137 रनों का लक्ष्य दिया था और हैदराबाद की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि यह लक्ष्य हैदराबाद आसानी से हासिल कर लेगी। लेकिन मुंबई की तरफ से खेल रहे वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज  जोसेफ ने हैदारबाद की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी।

54511107 2277205665702824 1927800554336060104 n

आर्ईपीएल 2019 में जोसेफ ने डेब्यू किया था। कप्तान रोहित शर्मा ने जोसफ पर भरोसा दिखाया और जोसेफ ने अपने कप्तान का भरोसा ना तोड़ते हुए 12 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। जोसेफ की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने हैदराबाद को 40 रन से हरा दिया।

आईपीएल में ड्रीम डेब्यू किया जोसेफ ने

मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर लसिथ मलिंगा आईपीएल 2019 का यह टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ कर चले गए हैं। जिसके बाद मुंबई में मलिंगा की जगह अल्जारी जोसेफ को लिया गया। जोसफ ने शानदार गेंदबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाई। जोसेफ ने 3.4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 6 बल्लेबाजों को आउट किया और बदले में महज 12 रन ही दिए। आईपीएल टूर्नामेंट में अभी तक का यह किसी भी गेंदबाज का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

56560776 309413676405811 8259474399357573666 n

तनवीर का रिकॉर्ड तोड़ा जोसेफ ने

आईपीएल के टूर्नामेंट में जोसेफ से पहले राजस्थान की तरफ से खेलने वाले सोहेल तनवीर ने यह रिकॉर्ड अपने नाम बनाया था। तनवीर ने आईपीएल के पहले सीजन में जयपुर में चेन्नई के खिलाफ मैच में 6 विकेट 14 रन देकर लिए थे।

39699106 2109461769381422 4566230146150825984 n

यह रिकॉर्ड पहले सीजन में बना था और आज तक इसे कोई भी तोड़ नहीं पाया था लेकिन जोसेफ ने अपने डेब्यू मैच में तोड़ दिया और अपने नाम कर डाला।

56180288 384811288915929 6753781786666198889 n

IPL 2019: बैंगलोर को करारी मात देने के बाद रसेल ने टीम के साथ इस तरह मनाया जीत का जश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।