IPL 2019: बैंगलोर को करारी मात देने के बाद रसेल ने टीम के साथ इस तरह मनाया जीत का जश्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2019: बैंगलोर को करारी मात देने के बाद रसेल ने टीम के साथ इस तरह मनाया जीत का जश्न

आईपीएल 2019 का 17वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया था

आईपीएल 2019 का 17वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया था जिसको कोलकाता ने 5 गेंदें रहते हुए 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में रांद्रेल रसेल ने 13 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दर्ज कराई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्र रसेल ने मैच के बाद कहा कि उनके लिए कोई भी मैदान बड़ा नहीं है।

Untitled design 70

रसेल ने कहा उनके लिए कोर्ई मैदान छोटा नहीं है

रसेल ने कहा, ‘कोई भी मैदान शायद मेरे लिए बड़ा नहीं है, मैं अपनी ताकत पर भरोसा करता हूं। लो फुलटॉस गेंदो के लिए हाथ और आंखों का अच्छा मेल अहम होता है क्योंकि उन्हें हिट करना आसान नहीं होता। मैं शॉर्ट आर्म जैब खेलने की कोशिश करता हूं क्योंकि हाथ को ज्यादा बाहर निकालना आपको मुश्किल में डाल सकता है। ज्यादा समझा नहीं सकता, मैदान पर दिखाना ज्यादा पसंद करूंगा।’

55823661 2315256441863820 5557381963565235792 n

कोलकाता के चार विकेट गिर गए थे उसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ मैदान पर रसेल ने बल्लेबाजी करने आए थे।

Screenshot 1 4

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/KKRiders/status/1114270946246807552

उस समय कोलकाता की स्थिति सही ने थी जिस पर रसेल ने बात करते हुए कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो आत्मविश्वास से भरा था। डीके मुझसे कह रहा था कि पिच का जायजा लेने के लिए एक-दो गेंद का समय ले लो। मैं डगआउट में बैठकर टीवी पर देख रहा था और मुझे अंदाजा था। ये हर रोज नहीं होता जब आपको करीब 20 गेंदो में 68 रनों की जरूरत होती हो। आपको अपना शरीर लाइन पर रखना होता है।’

55790184 412092116035124 8106477894667511419 n

आंद्र रसेल ने आगे बात करते हुए कहा, टी20 फॉर्मेट का स्वभाव ही यही है कि मूमेंटम कभी भी बदल सकता है। इसी वजह से मैं कभी हार नहीं मानता।

Screenshot 2 5

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/KKRiders/status/1114271301776990213

आंद्र रसेल ने कहा, मेरे दिमाग का एक हिस्सा कह रहा था कि हमें बहुत ज्यादा रनों की जरूरत है लेकिन मैं लड़ना चाहता था और आखिर में हम पांच गेंद बाकी रहते जीत गए। लड़कों की तरफ से अच्छा समर्थन मिला और मैं अच्छे स्पेस में हूं इसलिए खुद को साबित कर पा रहा हूं।

54447179 2592507114155117 6241263294049730111 n

मैच जीतने के बाद रसेल ने इस तरह मनाया जीत का जश्न

#1

D3av1hOUcAAt4HZ

#2

D3av1iSUIAAciWu

 

#3

 

D3avg0HU0AAQNEV

#4

D3av1iQUUAAXRv7

#5

D3avg0JU8AAvcTP

#6

D3avg1IUYAAIPQh

#7

D3avg1JUcAAWmCs

World Cup 2019 : 23 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में से पाकिस्तान ने इन तीन खिलाड़ियों को किया बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।