IPL 2018: मुंबई-हैदराबाद का मैच जिसने फैंस की सांसें रोक दीं आखिरी 6 गेंदों में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2018: मुंबई-हैदराबाद का मैच जिसने फैंस की सांसें रोक दीं आखिरी 6 गेंदों में

NULL

आईपीएल सीजन 11 में कल यानी 12 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ है। मुंबई ने हैदराबाद को 148 रन बनाने का टारगेट दिया जिसमें हैदराबाद ने आखिरी ओवर में एक विकेट से मैच जीत लिया।

1 126

हैदराबाद को आखिरी के एक ओवर में 11 रन बनाने थे, जिसे बिली स्टेनलेक ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ कर जीत अपनी टीम के नाम कर ली। इस मैच में दीपक हुड्डा ने 32 रन और बिली स्टेनलेक ने 5 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

2 204

यह मैच आखिरी ओवर तक भी काफी रोमांचक रहा जिसकी वजह से क्रिकेट फैन्स के दिल की धड़कने रोक कर रखी थी। हम आपको मैच के आखिरी 6 गेंदों का रोमांचक बताने जा रहे हैं। कुछ इस तरह रहा था आखिरी ओवर का रोमांच।

3 15519.1 ओवर – पहली गेंद पर हुड्डा ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का मारा।

19.2 ओवर – कटिंग ने वाइड फेंका।

19.2 ओवर – हुड्डा कोई रन नहीं बना सके।

19.3 ओवर – हुड्डा ने सिंगल लिया।

19.4 ओवर : आईपीएल में पहली बार बल्लेबाजी कर रहे स्टेनलेक ने सिंगल लिया।

4 127

19.5 ओवर – हुड्डा ने शॉर्ट फाइन लेग पर शॉट खेला जिसे बुमराह कैरी नहीं कर पाए और हुड्डा ने सिंगल लेकर स्कोर बराबर कर दिया।

5 116

19.6 ओवर – आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन बनाने थे। स्टेनलेक ने चौका मारकर हैदराबाद को जीत दिला दी।
मार्कंडे ने लिए 4 विकेट।

6 102मुंबई के गेंदबाज मयंक मार्कंडे ने अपने दूसरे ही आईपीएल मैच में 4 विकेट ले लिए। उन्होंने रिद्धिमान साहा, शिखर धवन, मनीष पांडे और शाकिब अल हसन को आउट किया।

7 91

राशिद खान को किफायती गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 147 रन बनाए थे।

8 67

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।