IPL 2018: मयंक मार्कंडे से मैच के दौरान हुई ऐसी गलती की सबके सामने भड़क गए हार्दिक पंड्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2018: मयंक मार्कंडे से मैच के दौरान हुई ऐसी गलती की सबके सामने भड़क गए हार्दिक पंड्या

NULL

आईपीएल 2018 के 37वें मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 13 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंडर परफॉर्मेंस देते हुए 35 रन की नाबाद पारी खेली और साथ ही 2 विकेट भी झटके।

2 100

मैच के दौरान के ऐसा भी मोमेंट आया जब हार्दिक पंड्या नाराज भी होते हुए दिखाई दिए। हार्दिक पंड्या मैच के दौरान जूनियर क्रिकेटर मयंक मार्कंडे पर गुस्सा निकालते हुए दिखाई दिए।

3 64

बता दें कि मार्कंडे ने कल के मैच में एक कैच छोड़ दिया था, उसके बाद पंड्या को गुस्सा आ गया। आपको बता दें कि यह मोमेंट मैच के दौरान 5.2 ओवर में देखा गया।

4 57

उस ओवर में हार्दिक पंड्या की आउटसाइड ऑफ स्टम्प बॉल पर रॉबिन उथप्पा ने पुल किया था। उथप्पा के शॉट पर बॉल सीधा ही मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे मयंक मार्कंडे के हाथ में गई।

5 53

मार्कंडे इस आसान कैच को भी पकड़ नहीं पाए थे। जैसे ही बॉल मयंक के हाथ में आई वैसे ही वह नीचे गिर गई। उसके बाद तो हार्दिक भड़क ही गए।

6 47

हार्दिक ने गुस्से में चिल्लाते हुए मयंक को ठीक से फील्डिंग करने के लिए कहा। हार्दिक के एक्सप्रेशन देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्होंने कहा कि क्यों बे ओय।

7 44

हार्दिक ने इसके बाद भी कुछ बोला तो नहीं लेकिन उनकी नाराजगी चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। मार्कंडे की यह मिस-फील्डिंग मुंबई इंडियंस पर बहुत भारी पड़ी थी।

8 26

जब उथप्पा का कैच छूटा था तो तब वह 4 रन पर खेल रहे थे और इस लाइफलाइन के मिलने के बाद वह 54 रन बनाकर आउट हुए थे।

9 14

बता दें कि मयंक मार्कंडे इस आईपीएल में स्टार बॉलर बनकर उभरे हैं। जिन्होंने इस सीजन में अबतक खेले 10 मैचों में कुल 13 विकेट लिए हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।