IPL 2018: शाहरुख खान पहुंचे केकेआर का हौसला बढ़ने , बेटी सुहाना भी दिखीं साथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2018: शाहरुख खान पहुंचे केकेआर का हौसला बढ़ने , बेटी सुहाना भी दिखीं साथ

NULL

आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर ने अपना पहला मुकाबला होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला । बता दें कि वहां पर टीम को खुद ही सपॉर्ट करने टीम के ओनर शाहरूख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ दिखे। ऐक्टर संजय कपूर भी केकेआर का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे।

2 132

मैच के दौरान सुहाना और शाहरूख दोनों ही टीम को चीयर करते नज़र आए।पापा के साथ सुहाना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं।बता दें कि शाहरूख खान केकेआर टीम के को-ओनर हैं और अक्सर ही मैच के दौरान नज़र आते हैं।4 83

बता दें कि शाहरूख खान कल मैच शुरू होने से एक घंटे पहले ही मैदान में पहुंच गए थे।बता दें कि शाहरूख खान कल मैच शुरू होने से एक घंटे पहले ही मैदान में पहुंच गए थे।मैच के दौरान शाहरूख सुहाना का रिएक्शनगौरी खान भी यहां मौजूद थीं। उनकी ये तस्वीर केकेआर ने ट्वीट की।


केकेआर ने दो बार आईपीएल ट्रोफी जीती है। हालांकि दोनों बार टीम की कप्तानी गौतम गंभीर के हाथों में थी। इसबार गौतम केकेआर नहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे हैं।

5 76

हालांकि, गौतम की नई टीम पहला ही मैच किंग्स इलेवन पंजाब से हार गई। गौतम का अर्धशतक भी उनकी टीम को हार से नहीं बचा सका।6 66

इसबार केकेआर की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के हाथों में है। कार्तिक टीम का पुराना रुतबा बरकरार रखना चाहेंगे।

8 46

खबरों के मुताबिक, शाहरुख आनेवाले दिनों में अपनी फिल्म जीरो की शूटिंग में बिजी होनेवाले हैं। इसलिए वह पहला ही मुकाबला देखने आ गए।3 103

कई सीजन्स में शाहरुख अपनी टीम के सभी मैच देखने स्टेडियम में मौजूद रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की ओनर प्रीति जिंटा भी अपनी टीम के सभी मैच देखने जाती हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।