IPL 2018 RR VS SRH : राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 126 रनों का आसान सा लक्ष्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2018 RR VS SRH : राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 126 रनों का आसान सा लक्ष्य

NULL

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीम को सीजन शुरू होने से पहले अपने कप्तान बदलने पड़े थे। दोनों ही टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलियाई थे। स्टीव स्मिथ के हाथों में राजस्थान की कमान थी तो डेविड वार्नर हैदराबाद की कप्तानी कर रहे थे लेकिन बॉल टेम्परिंग मामले में फंसने के बाद दोनों को एक साल के लिए बैन कर दिया गया।

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे राजस्थान की कप्तानी कर रहे हैं तो तो वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैदराबाद की अगुवाई करेंगे। दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में दिल खोल कर बोली लगाई और सीजन के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए जहां 12.50 करोड़ की बोली लगाई तो बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनाटकट के लिए 11.50 करोड़ रुपये खर्च किए। अब देखना होगा कि दो महंगे खिलाड़ी टीम के जीत में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हैदराबाद के इस मैदान पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का चलन रहा है।लेकिन दोनों ही टीम लक्ष्य का पीछा करना चाहती थी।

पहले खेलते हुए राजस्थान ने 9 विकेट खोकर 125 रन बनाये, अब हैदराबाद के सामने 126 रनों का आसान सा लक्ष्य है।

राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने 42 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली।हैदराबाद की तरफ से शाकिब अल हसन, सिद्धार्थ कौल ने दो-दो विकेट लिए। राशिद खान, बिली स्टानलेक और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।