IPL 2018: रैना ने अभ्यास मैच में दिखाया अपना तूफ़ान , 7 छक्कों से जड़ा इतना बड़ा स्कोर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2018: रैना ने अभ्यास मैच में दिखाया अपना तूफ़ान , 7 छक्कों से जड़ा इतना बड़ा स्कोर

NULL

क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच भारत में आईपीएल को माना जाता है। आईपीएल में हर खिलाड़ी ने अपने टैलेंट को उभार कर सबको दिखाया है। यह ऐसा मंच है जहां पर अच्छा प्रदर्शन करके अपने आपको भारतीय टीम में शामिल कर सकते हैं।

2 42

हर साल आईपीएल का नया संस्करण होता है,इस नए संस्करण के साथ कुछ ना कुछ टीमो मे बदलाव आते ही है और इस नए संस्करण के साथ कुछ ना कुछ रोमांच जरुर आता है । अब हम सब जानते है कि इस सीज़न के लिए जोरो शोरो से तैयारिया चल रही है ।

3 36

मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले पहले मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे एक अभ्यास मैच खेला।

4 25

इस अभ्यास मैच को देखने के लिए भी करीब 10000 दर्शक मैदान पर मौजूद थे।इतने दर्शको का दिल लुभाने के लिए चेन्नई के खिलाड़ियों ने कोई कसर नही छोड़ी।

5 21

टीम के अनुभवी स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने इस मैच मे तूफानी पारी का नजारा दिखाया।इन्होने 24 गेंदो पर 24 रन की शानदार पारी खेली, जिसमे इन्होने शानदार 7 छक्के जड़ें थे।

6 20

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर से ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की ।इनके अलावा टीम के युवा बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की और इन्होने लिखा था कि अभ्यास मैच के लिए 10000 लोगो की उपस्थिति बेहद खास थी।

सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम क़े बहुत ही महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी रहे है , परंतु बहुत ही तंग प्रतियोगिता होने क़े कारण सुरेश रैना अपनी भारतीय क्रिकेट टीम मे जगह बनाने मे अस्मर्थ रहे थे । यह कहा जा रहा है कि सुरेश रैना टीम मे अपनी जगह बनाने के लिये प्रब्ब्ल दावेदार माने जा रहे है ।

7 20

आखिरकार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम से इनको बुलावा आ ही गया था।दक्षिण अफ्रीका मे खेले गई तीन टी-20 मैचो की श्रृंखला में सुरेश रैना ने दमखम दिखाया था।इसके बाद श्रीलंका मे हुई निदहास ट्रॉफी श्रृंखला मे भी इन्होने अपना शानदार प्रदर्शंन किया था।

8 16

पिछले दो साल से आईपीएल मे सुरेश रैना गुजरात लाय्न्स की ओर से खेल रहे थे , परंतु 2018 के संस्करण मे यह टीम भाग नही लेगी ।

8 17

इसी वजह से सुरेश रैना की नीलामी लगभग तय मानी जा रही है । अगर पिछले दस सालो का इनके सफर पर नजर डालते है तो , इनका सफर काफी सुनहरा रहा है ।

9 13

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।