राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल सीजन 11 का 28वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और राजस्थान रॉयल्स की टीम को गेंदबाजी दी है.
हैदराबाद की टीम में एक बदलाव हुआ है. मोहम्मद नबी की जगह एलेक्स हेल्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ईश सोढ़ी इस टी-20 टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगे. रॉयल्स ने महिपाल लोमरोर को भी अंतिम एकादश में शामिल किया है. राजस्थान की टीम से ये दो खिलाड़ी आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं.
प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), के. गौतम, जोफ्रा आर्चर, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, ईश सोढ़ी.
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, एलेक्स हेल्स, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , राशिद खान, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.