आईपीएल 2018 : जानिए कौन से टीमों के पास है दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल 2018 : जानिए कौन से टीमों के पास है दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर

NULL

आईपीएल 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने वाली है।प्रशंसकों के साथ साथ खिलाड़ी खुद भी इस लीग के लिए काफी उत्सुक है।सभी की पसंदीदा 8 टीमे इस लीग मे हिस्सा ले रही है।इस टूर्नामेंट की एक खास बात है कि इस लीग मे विश्व की सभी टीमो के खिलाड़ी शामिल होते है।

2 462

आईपीएल के आगामी सीज़न के लिए मात्र 14 दिन ही शेष है।आईपीएल के इस 11वे संस्करण मे कुल मिलाकर 60 मैच खेले जाएगे , जो 50 दिन तक खेले जाएगे।आईपीएल 2018 का फाइनल मैच 27 मई को खेला जाएगा।

3 337

आईपीएल को रोमांच से भरने के लिए एक से एक दिलचस्प कदम उठाए जा रहे है ।आज हम बात करेगे ऑल राउंडर खिलाड़ियों की जिनको टीमो ने इन्हे तिरुप का इक्का समझा है।

बेन स्टोक्स

4 294

बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए सबसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकत्ता नाईट राइडर्स के बीच जंग चल रही थी ।परंतु आखिरी मे राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी पर अपना पासा खेला और 12 करोड़ 50 लाख रुपयो मे खरीद लिया ।पिछले सीज़न मे भी बेन स्टोक्स को 14 करोड़ रुपयों मे खरीदा गया था।

किरॉन पोलार्ड

5 269

किरॉन पोलार्ड को खरीदने मे किंग्स इलेवन पंजाब ने दिलचस्पी दिखाई थी,लेकिन आखिर मे मुंबई इंडियंस ने राईट टू मैच के तहत रिटेन कर लिया था।इनकी कीमत 5 करोड़ 40 लाख रुपय लगाई गई ।यह वेस्ट इंडीज़ के सबसे पॉवरफुल हिटरो मे से एक है।

डवेन ब्रावो

6 243

डवेन ब्रावो को टी-20 स्पेशलिस्ट कहा जाता है।पिछले आईपीएल की बात करे तो चोट के कारण यह बाहर रहे थे।यह एक ऑलराउंडॅर का पर्फेक्ट मिक्सचर है।इस बार फिर यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएगे।

क्रिस वोक्स

7 213

रॉयल चैलेंजर्स के पास कई ऑलराउंडर मौजूद है, जिसमे से टीम मैंनेजमेंट को मैच के लिए किसको उतारा जाए इस पर बहस चल सकती है।क्रिस वोक्स की हालिया फोर्म को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह जरुर टीम मे शामिल होगे।

शाकिब अल हसन

7 214

बांगलादेशी कप्तान शाकिब अल हसन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएगे।पिछले कुछ सीज़न से यह कोलकता नाईट राईडॅर्स के लिए अपना जलवा बिखेरते थे।

आंद्रे रसल

8 155

केकेआर ने आंद्रे रसल को रिटेन कर यह साबित कर दिया था कि यह के के आर के लिए कितने महत्तवपूर्ण है।

क्रिस मोरिस

9 109

मोरिस ने कई बार आईपीएल मे अपना जलवा दिखाया हुआ है।यह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके है।यह गेंदबाज के साथ साथ एक पॉवर हिटर बल्लेबाज भी है।

अक्षर पटेल

11 46

किंग्स इलेवन पंजाब ने इकलौते खिलाड़ी को रिटेन किया था , जिसका नाम शेर था।यह आईपीएल के इतिहास मे दो बार हैटट्रिक ले चुके है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।