IPL 2018:RCBके खिलाफ इस खिलाड़ी को वापस टीम में लायेंगे धोनी, इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2018:RCBके खिलाफ इस खिलाड़ी को वापस टीम में लायेंगे धोनी, इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

NULL

आईपीएल का 24 वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच आज यानि की 25 अप्रैल को खेला जाएगा। यदि हम इस रोमाचंक मुकाबले में यदि धोनी की कप्तानी की वाली सीएसके को लेकर बात करे तो इस टीम को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 रनों की जीत हासिल की है। बता दें कि ऐसे में इस बार सबकी नजरे टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन पर रहेगी।

2 385

ये रही चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम जो आज, यानि 25 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले में राॅयल चैंलजर्स बंगलौर के खिलाफ उतर सकती है।

3 303

1.महेन्द्र सिंह धोनी:चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का बेहतरीन फिनिशर कहा जाता है। इसके अलावा उनके पास कप्तानी का काफी अच्छा अनुभव है जिसे टीम की सबसे ज्यादा जरूरत है।2 383

2.रविन्द्र जडेजा:बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज रविन्द्र जडेजा बल्लेबाजी में काफी जबरदस्त प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं। जडेजा ने बहुत बार अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी है। ऐसे में उनको जगह मिलना संभव माना जा रहा है। 3 301

3.ड्वेन ब्रावो:दाए हाथ के बल्लेबाज ड्वेन ब्रावों को आखिरी ओवर के दौरान गगनचुम्बी छक्के और जबरदस्त चौके मारने का खासा काबिलियत है। इसके अलावा वे बतौर तेज गेंदबाज भी अपनी टीम के लिए अहम साबति हो सकते हैं। ऐसे में उनको संभावित प्लेइंग इलेव में जगह मिल सकती है। 4 243

4.सुरैश रैना: सुरेश रैना ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी शानदार खेल प्रदर्शन दिखाया था। बता दें कि रैना ने इस मुकाबले में 54 रनों की धमाकेदारी पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया था। ऐसे में इस बार उनका टीम में होना विपक्षी टीम के हार का सबब बन सकती है।

5 231

5.शेन वाॅटसन: राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलने वाले शेन वाॅटसन का इस बार फिर टीम मे ंजगह मिलना लगभग तय माना जा रहा है। उनके पास शुरूआती ओवर में तेजी से रन बनाने के साथ लम्बे शाॅट्स खेलने की काबिलियत है।6 203

6.अंबाती रायडू:दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू के पास बड़े शाॅट्स खेलने का हुनर है। इसके अलावा उन्हें टी20 क्रिकेट के फाॅर्मेंट में सबसे शानदार बल्लेबाज माना गया है,जिसके कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी सकती है।7 177

7. फाॅफ डु प्लेसिस:इस सीजन के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाले डु प्लेसिस महज 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। बावजूद इसके उन्हें एक बार फिर मौका दिया जा सकता है।

2 384

8.शार्दुल ठाकुर:दाए हाथ के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 1 विकेट झटके थे।  ऐसे में वे इस बार फिर बतौर फ्रेंट गेंदबाज टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 3 302

9.इमरान ताहिर:दाए हाथ के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर के पास रनो को रोकने के साथ विकेट निकालने की भी एक अद्भुत क्षमता है। वह इस छोटे फार्मेंट में पूरी तरह से खेलने के लिए फिट बैठते हैं।

4 244

10. कर्ण शर्मा : दाएं हाथ के लेगब्रेक स्पिनर कर्ण शर्मा  को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।इसका कारण उनके पास जल्दी विकेट निकालने की क्षमता मौजूद है। जो की टीम को जीत दिलाने में अहम साबित हो सकती है।

5 232

11.दीपक चहर: युवा गेंदबाज दीपक चहर ने अपने हालिया प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। इसके अलावा उन्होने हैदराबाद के खिलाफ 3 विकेट झटके थे। ऐसे में इस बार फिर टीम में उनको जगह मिल सकती है।6 204

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।