IPL 2018 : रोमांचक मुकाबले में ब्रावो ने दिलाई चेन्नई सुपर किंग्स को जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2018 : रोमांचक मुकाबले में ब्रावो ने दिलाई चेन्नई सुपर किंग्स को जीत

NULL

 ड्‍वेन ब्रावो के तूफानी अर्द्धशतक (68) की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को आईपीएल 2018 के प्रारंभिक मैच में मुंबई इंडियंस पर शानदार जीत दर्ज की। मुंबई ने 4 विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में चेन्नई में 1 गेंद शेष रहते 1 विकेट से जीत दर्ज की। लक्ष्य का पीछा कर रहे चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शेन वॉटसन 16 रन बनाकर हार्दिक पांड्‍या के शिकार बने।

हार्दिक ने इसके बाद चेन्नई को दूसरा झटका दिया जब उन्होंने अनुभवी सुरेश रैना (4) को अपने भाई कृणाल पांड्‍या के हाथों झिलवाया। इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे मयंक मार्कंडे ने अंबाती रायुडू (22) को एलबीडब्ल्यू कर मेजबान टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। ऐसे संकट के समय में कप्तान महेंद्रसिंह धोनी से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे 5 रन बनाकर मार्कंडे के शिकार बने। अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू नहीं दिया था, लेकिन मुंबई ने रिव्यू लिया जिसमें धोनी आउट हो गए। जडेजा 12 रन बनाकर मुस्ताफिजुर की गेंद पर यादव को कैच थमा बैठे।

चेन्नई की आधी पारी 75 रनों के अंदर पैवेलियन लौट गई। केदार जाधव 14 रन बनाकर इंजुरी के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। दीपक चाहर बगैर खाता खोले मार्कंडे के शिकार बने। उन्हें विकेटकीपर ईशान किशन ने स्टंप किया। यह उनका पारी में तीसरा विकेट है।इसके बाद भज्जी 8 रन बनाकर मैक्लेनाघन के शिकार बने।

संकट की घड़ी में ब्रावो ने तूफानी फिफ्टी लगाई। वे 30 गेंदों में 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए। इस वक्त टीम को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, जिसके चलते चोटिल जाधव क्रीज पर उतरे और टीम को 1 गेंद शेष रहते जीत दिलाकर वापस लौटे। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चाहर ने मुंबई को पहला झटका दिया जब उन्होंने लुईस (0) को एलबीडब्ल्यू किया।

मुंबई ने इस पर‍ रिव्यू लिया, लेकिन इसमें अंपायर के फैसले को सही पाया गया। कप्तान रोहित शर्मा मात्र 15 रन बनाकर वॉटसन की गेंद को हवा में खेलकर रायुडू को कैच थमाकर पैवेलियन लौटे। सूर्यकुमार ने इसके बाद ईशान किशन के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। वॉटसन की बाउंसर पर सूर्यकुमार ने भज्जी को कैच थमाया। उन्होंने 43 रन बनाए।

ईशान किशन के पास बड़ी पारी का मौका था, लेकिन वे 40 रन बनाने के बाद ताहिर की गेंद पर मार्क वुड को कैच थमा बैठे। मुंबई ने 4 विकेट पर 165 रन बनाए। हार्दिक पांड्‍या 22 और कृणाल पांड्‍या 41 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से मार्क वुड, इमरान ताहिर, ड्‍वेन ब्रावो और शेन वॉटसन विदेशी खिलाड़ी होंगे। मुंबई की तरफ से 20 वर्षीय लेग स्पिनर मयंक मार्खंडे डेब्यू करेंगे।

आंकड़ों में मुंबई का पलड़ा भारी: इन दोनों टीमों के बीच अभी तक आईपीएल में 22 मैच खेले गए, जिनमें से मुंबई ने 12 और चेन्नई ने 10 मैच जीते। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इनके बीच हुए 7 मैचों में से 5 में मुंबई और 2 में चेन्नई विजयी हुआ। इनके बीच अभी तक 15 लीग मैच खेल गए जिनमें मुंबई ने 9 और चेन्नई ने 6 मैच जीते।

टीमें – मुंबई इंडियंस – इविन लुईस, ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्‍या, कृणाल पांड्‍या, मिचेल मैक्लेनाघन, मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, एम मार्कंडे। चेन्नई सुपर किंग्स : अंबाती रायडू, इमरान ताहिर, सुरेश रैना, शेन वॉटसन, केदार जाधव, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), ड्‍वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, डी चाहर, मार्क वुड।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।