IPL 2018 Auction जारी : एंड्रयू टॉय 7.20 करोड़ बटोर सरप्राइज बने, उनादकट सबसे महंगे इंडियन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2018 Auction जारी : एंड्रयू टॉय 7.20 करोड़ बटोर सरप्राइज बने, उनादकट सबसे महंगे इंडियन

NULL

नई दिल्ली :  आईपीएल 2018 के लिए आज खिलाड़ियों की नीलामी के दूसरे दिन तीसरे राउंड की नीलामी शुरू. सुबह के सेशन में लेफ्टआर्म तेज गेंदबाज जयदेव उनादगत बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। जयदेव को राजस्थान रॉयल्स ने 11.30 करोड़ रुपये में खरीदा, तो अफगानिस्तान के 16 साल के ऑफ स्पिनर और अंडर-19 विश्व कप में खेल रहे मुजीब जादरान को पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा। दूसरे दिन का सरप्राइज पैकेज ऑस्ट्रेलिया के एंड्रूय टॉय रहे। जिन्हें पंजाब ने 7.20 करोड़ में खरीदा।

IPL DAY2 P1

बहरहाल दूसरे दिन रविवार को और कई खिलाड़ी और नीलामी की प्रक्रिया से गुजरेंगे। वहीं पहले दिन नहीं बिक सके क्रिस गेल, जो रूट और ईशांत शर्मा, मुरली विजय, पार्थिव पटेल सहित पांच खिलाड़ियों के अलावा और भी कई नामी-गिरामी देशी-विदेशी खिलाड़ियों की साख और भाग्य आज दांव पर रहेगा। इनमें से कौन बाजी मारता है, यह देखने वाली बात होगी।

IPL DAY2 P2

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो दूसरे दिन के पहले राउंड में भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों में राहुल चाहर को मुंबई इंडियंस ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा, तो झारखंड के लेफ्टआर्म स्पिनर शाहबाज नदीम को डेयर डेविल्स ने 3.20 करोड़ में खरीदा। इनके अलावा सुबह के सत्र में कर्नाट के 29 साल के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने 6.20 करोड़ की रकम झटककर सभी को चौंका दिया। गौतम को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। इसके अलावा मुर्गन अश्विन को आरसीबी ने 2.20 करोड़ में खरीदा। इनके अलावा मनोज तिवारी ने पंजाब ने एक करोड़ में खरीदा, तो मनदीप सिंह को बेंगलोर ने 1.60 करोड़ में खरीदा। वहीं कुछ साल पहले अच्छी रकम पाने वाले दिल्ली के रणजी खिलाड़ी पवन नेगी को आरसीबी ने 1.00 करोड़ में राइट-टू-मैच के जरिए रिटेन कर लिया। पवन को मूल रूप से मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। पवन ने पिछले सेशन में 16 विकेट लिए थे, तो वहीं उनका इकोनॉमिक रेट सिर्फ 6.12 का रहा था।

IPL DAY2 P3

इसके अलावा हाल ही में भारत के लिए टी-20 खेलने वाले ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को आरसीबी ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। भारत के लिए तीन वनडे खेल चुके मनदीप सिंह को आरपीसी ने 1.40 करोड़ में खरीदा। इसके अलावा गुरकीरत सिंह को डेयर डेविल्स ने 75 लाख में खरीदा। इसके अलावा भारत के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज ऋषि धवन को कोई खरीददार नहीं मिला, तो वहीं धवल कुलकर्णी को राजस्थान रॉयल्स ने राइट टू मैच से 75 लाख में खरीदा। पंजाब के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को हैदराबाद ने 3 करोड़ में खरीदा, दो मोहित शर्मा को 2.40 लाख में पंजाब ने रिटेन किया। तेज गेंदबाज विनय शर्मा को को केकेआर ने 1 करोड़ में खरीदा। इसके अलावा भारत के लिए दो टी-20 मैच खेल चुके युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने 2.60 करोड़ में खरीदा। दूसरे दिन सबसे ज्यादा चौंकाया बंयहत्था तेज गेंदबाज जयदेव उनादकत 11.50 करोड़ रुपये में बिके। दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाली वनडे टीम में चुने गए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को चेन्नई ने 2.60 करोड़ में खरीदा।

IPL DAY2 P4

दूसरे राउंड में भारत के लिए खेल चुके बंयहत्था स्पिनर प्रज्ञान ओझा पर किसी ने बोली नहीं लगाई। इसी राउंड में अनकैप्ड ऑलराउंडरों के लिए लगी बोली में नोएजा के शिवम मावी को केकेआर ने 3.00 करोड़ रुपये में खरीदा, तो वहीं अभिषेक शर्मा को डेयर डेविल्स ने 55 लाख में खरीदा।

तीसरे राउंड की बोली में भारत के लिए खेल चुके वरुण एरॉन को किसी ने नहीं खरीदा। वहीं भारत के लिए खेल चुके बंयहत्था तेज गेंदबाज बैरिंदर सरन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2.20 करोड़ में खरीदा। वहीं कभी अंडर-19 स्टार रहे दिल्ली के उन्मुक्त चंद, तमिलनाडु के बाबा अपराजित को किसी ने नहीं खरीदा। उत्तर प्रदेश के आकशदीप नाथ को 1.00 करोड़ में पंजाब ने खरीदा।

IPL DAY2 P5

विदेशी खिलाड़ियों में वहीं दूसरे दिन पहले राउंड में विंडीज के सलामी बल्लेबाज 26 साल के ऑलराउंडर एविन लेविस को मुंबई इंडियंस ने 3.80 करोड़ में खरीदा। चौंकाने वाली बात यह रही कि टी-20 के विशेषज्ञ और बेहतरीन बल्लेबाज इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन और ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श को किसी ने नहीं खरीदा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को डेनियल क्रिस्टियन 1.50 करोड़ में दिल्ली डेयर डेविल्स ने खरीदा था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दो करोड़ के बेस प्राइस वाले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को किसी ने नहीं खरीदा. ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 वनडे खेल चुके नॉथन काउल्टर निले को आरसीबी ने 2.20 करोड़ में खरीदा, तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को डेयर डेविल्स ने 2.20 करोड़ में खरीदा। चौंकाने वाली बात यह रही कि दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी सीमर डेल स्टेन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई और वह नहीं बिक सके।

दूसरे राउंड में अफगानिस्तान के 16 साल के ऑफ स्पिनर मुजीब जादरान के लिए चार करोड़ चुकाकर पंजाब ने सभी को हैरान कर दिया।

IPL DAY2 P6

तीसरे राउंड में दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी को मुंबई इंडियंस ने 1.00 करोड़ में खरीदा, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टी-20 मैच खेल चुके तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडॉर्फ को 1.50 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा। वहीं पिछले सेशन में आरसीबी से 12 करोड़ रुपये पाने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टायले मिल्स को इस बार किसी टीम ने नहीं खरीदा। दूसरे दिन भी सरप्राइज देखने को मिला, हालांकि यह साफ्रा आर्चर की तरह बड़ा नहीं था। यह सरप्राइज रहा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज एंड्रयू टॉय, जिन्हें पंजाब ने 7.20 करोड़ में खरीदा। ट्रॉय ने पिछले सेशन में हैट्रिक बनाई थी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।