IPL 20118 : प्लेऑफ में हुआ फिर बदलाव, फैंस हुए मायूस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 20118 : प्लेऑफ में हुआ फिर बदलाव, फैंस हुए मायूस

NULL

आईपीएल 2018 के कार्यक्रम में फिर से एक बदलाव हुआ है। ये बदलाव अब प्लेऑफ के मैचों को लेकर है। पुणे में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दो प्लेआफ मैच अब कोलकाता के ईडन गार्डंस पर होंगे। टूर्नामेंट की संचालन परिषद ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

eden garden

ये बदलाव पहले से माना जा रहा था, लेकिन ये तय नहीं था कि मैच किस जगह आयोजित होंगे। आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘परिषद ने इसकी पुष्टि कर दी है कि एलिमिनेटर और क्वालीफायर दो क्रमश: 23 और 25 मई को कोलकाता में होंगे।’

ground

मूल कार्यक्रम के अनुसार ये मैच पुणे में होने थे जो अब चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान है। बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अविषेक डालिमया ने कहा, ‘हम प्लेआफ की मेजबानी मिलने से खुश हैं और इसका इंतजार है।’ csk

क्वालीफायर एक 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा जबकि 27 मई को फाइनल भी वहीं खेला जायेगा। प्लेऑफ के लिए अभी तक किसी टीम का तय नहीं हुआ है।

wankhede

हालांकि अभी तक के हालात को देखकर लगता है कि एक बार फिर से चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता की टीमें प्लेऑफ में जगह बना लेंगी।वहीं इस बार लंबे समय बाद पंजाब की टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना आसान है।

KINGS 4

राजस्थान की टीम का प्रदर्शन में एकरूपता नहीं रही है। हालांकि मुंबई, बेंगलाेर और दिल्ली के मुकाबले उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन पिछले मैचों में बेंगलोर की टीम ने अच्छी वापसी की है।

RR 1दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।