IPL-11 SRH VS RR : हैदराबाद ने दिखाया फिर से बॉलिंग में कमाल, लगाई जीत की हैट्रिक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL-11 SRH VS RR : हैदराबाद ने दिखाया फिर से बॉलिंग में कमाल, लगाई जीत की हैट्रिक

NULL

कप्तान केन विलियम्सन की 63 रन की शानदार पारी के बाद फील्डरों के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को रविवार को 11 रन से हराकर आईपीएल 11 की तालिका में फिर से चोटी का स्थान हासिल कर लिया। हैदराबाद ने सात विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और राजस्थान की चुनौती को छह विकेट पर 140 रन पर रोक लिया। हैदराबाद की आठ मैचों में यह छठी जीत है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर पहुंच गया। दूसरी तरफ राजस्थान को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा।

हैदराबाद ने कप्तान केन विलियम्सन की 43 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों से सजी 63 रन की पारी से सात विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया और उसका सफलतापूर्वक बचाव भी कर लिया। विलियम्सन के बाद ओपनर एलेक्स हेल्स ने 39 गेंदों में चार चौकों की मदद से 45 रन बनाये। मनीष पांडेय ने 16 और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने 11 रन का योगदान दिया। ओपनर शिखर धवन (6) का विकेट 17 रन के स्कोर पर गिरने के बाद विलियम्सन और हेल्स ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की।

हेल्स टीम के 109 और विलियम्सन 116 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन इसके बाद के बल्लेबाज रन गति को तेज नहीं कर पाए और टीम 151 तक ही पहुंच सकी। राजस्थान के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करते हुए हैदराबाद को थाम लिया। जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में मात्र 26 रन देकर तीन विकेट झटके। कृष्णप्पा गौतम ने 18 रन पर दो विकेट लिये। जयदेव उनादकट और ईश सोढी को एक एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।