IPL-11 RR VS KKR : राजस्थान ने कोलकाता को दिया 161 रनों का लक्ष्य, कोलकाता को लगा पहला झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL-11 RR VS KKR : राजस्थान ने कोलकाता को दिया 161 रनों का लक्ष्य, कोलकाता को लगा पहला झटका

NULL

राजस्थान के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 217 रन बनाए थे। संजू सैमसन ने महज 45 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर ही राजस्थान 200 का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी।

राजस्थान के कप्तान व ओपनर अजिंक्य रहाणे ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर की रफ्तार बढ़ाई हालांकि 19 गेंदों पर 36 रन बनाने के बाद वो रन आउट हो गए। जबकि दूसरा विकेट शिवम् मावी ने पिछले मैच के हीरो संजू सैमसन (7) के रूप में लिया जो कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और डार्सी शॉर्ट ने पारी को संभाला। डार्सी शॉर्ट ने एक छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी हुई थी लेकिन वो 43 गेंदों पर 44 रन बनाकर नीतीश राणा की गेंद पर बोल्ड हो गए।

हालांकि इसके बाद राजस्थान की पारी अचानक लड़खड़ा गई। 13वें और 14वें ओवर में राहुल त्रिपाठी (15) को कुलदीप यादव ने और बेन स्टोक्स (14) को पीयूष चावला ने कैच आउट करा दिया। ये विकेटों का पतझड़ यहीं नहीं थमा। 19वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर टॉम कुरन ने के.गौथम (12) और श्रेयस गोपाल (0) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और राजस्थान को सात झटके लग गए। गौथम कैच आउट हुए जबकि गोपाल बोल्ड हो गए। अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर दूसरे रन के चक्कर में धवल कुलकर्णी (3) रन आउट हो गए और राजस्थान को आठवां झटका लगा। अंतिम क्षणों में जोस बटलर ने कुछ शानदार शॉट्स जड़ते हुए 18 गेंदों पर नाबाद 24 रनों की पारी खेली और स्कोर को 160 रन तक पहुंचा दिया।

आपको बता दें कि इस मैदान का पहली पारी में औसत स्कोर 156 रन है। राजस्थान के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 217 रन बनाए थे। संजू सैमसन ने महज 45 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर ही राजस्थान 200 का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी। एक बार फिर राजस्थान की बल्लेबाजी काफी अहम होगी, लेकिन उसके सामने कोलकाता की स्पिन तिगड़ी को ध्वस्त करने की चुनौती होगी।

– टीमें

राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, डार्सी शॉर्ट, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, के. गौतम, जोस बटलर, और राहुल त्रिपाठी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन और टॉम कुरैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।