IPL-11 RCB VS SRH : आरसीबी ने बनाया बड़ा स्कोर, हैदराबाद को दिया 219 रनों का टारगेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL-11 RCB VS SRH : आरसीबी ने बनाया बड़ा स्कोर, हैदराबाद को दिया 219 रनों का टारगेट

NULL

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ आईपीएल 2108 के 51वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीमों में एक बदलाव किया है। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने भुवनेश्वर कुमार की जगह बेसिल थंपी को टीम में शामिल किया है। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

 आरसीबी के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है। उसने 12 में से सिर्फ 5 मैच जीते, जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा। पिछले दो मैचों में मिली जीत से उसे आशा की किरण दिखाई दी है पर इसके लिए यह जरूरी है कि दूसरे मैचों के नतीजे भी उनके अनूकल हों।

दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली लगातार दो शानदार जीत से न सिर्फ विराट सेना का मनोबल बढ़ा बल्कि प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें भी जिंदा हैं। विराट की आरसीबी अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, 12 मैचों में से 9 जीत कर सरराइजर्स पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। अब उसका एकमात्र मकसद अंक तालिका में शीर्ष पर रहने का है।

टीमें इस प्रकार हैंः-

आरसीबी: पार्थिव पटेल, सरफराज खान, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, मनदीप सिंह, मोइन अली, कॉलिन डी ग्रांडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेन्द्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, दीपक हूडा, राशिद खान, श्रीवत्स गोस्वामी, बेसिल थंपी, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।