संजू सैमसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से राजस्थान रायल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ चार विकेट पर 217 रन बनाए। बाद में बैटिंग करने आई आरसीबी 20 ओवर में 198 रन बना सकी, इसी के साथ राजस्थान ने 19 रन से मैच जीत लिया। सैमसन ने 45 गेंद में 10 छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 92 रन की पारी खेलने के अलावा बेन स्टोक्स (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 और जोस बटलर (23) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। उन्होंने राहुल त्रिपाठी (नाबाद 14) के साथ अंतिम 10 गेंद में 42 रन की अटूट साझेदारी की। सैमसन की तूफानी पारी की बदौलत रायल्स की टीम अंतिम पांच ओवर में 88 रन बटोरने में सफल रही। आरसीबी की ओर से युजवेंद्र चहल ने 22 जबकि क्रिस वोक्स ने 47 रन दोकर दो-दो विकेट चटकाए। उमेश यादव काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 59 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।